
कैलाश यादव

बिलासपुर। जिले के मंगला चौक स्थित वन विकास निगम के परियोजना मंडल के दफ्तर में सरेआम रिश्वतखोरी का खेल चल रहा है। यहां पदस्थ असिस्टेंट मैनेजर अकाउंट्स अश्वनी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें अकाउंटेंट एक ठेकेदार से पैसे का लेनदेन करता स्पष्ट नजर आ रहा है। बिलासपुर वन विकास निगम के कार्यालय में हर काम के लिए रिश्वत लेने का खेल लंबे समय से चला आ रहा है। यहां पदस्थ असिस्टेंट मैनेजर अकाउंट अश्वनी यादव हर काम के एवज में लोगों से पैसे मांगता है। यह हम नहीं कहते बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो साफ बता रहा है कि यह अकाउंटेंट कैसे लोगों से बिल पास करने और अन्य सभी कार्यों के लिए पैसे मांगता है। के वीडियो में आप इस रिश्वतखोर अकाउंटेंट को पैसे का लेनदेन की बात करते हुए स्पष्ट देख सकते हैं।

आरोप है कि ट्रांसपोर्टर का बिल पास करने के लिए अस्सिटेंट अकाउंटेंट ने ₹10000 की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद ट्रांसपोर्टर ने वसूली का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। बताते हैं की वीडियो गुरुवार का है। जब ट्रांसपोर्टर अपना बिल पास करने अस्सिटेंट अकाउंटेंट के पास पहुंचा था। ट्रांसपोर्टर ने ₹5000 रिश्वत देने की बात कही तो अकाउंटेंट ने इतने में काम नहीं बनेगा कहकर ₹7000 में सौदा तय किया और अपने अधीनस्थ कर्मचारी को पैसे देने के लिए इशारा किया। इधर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो जाने के बाद भी विभाग ने भ्रष्ट कर्मचारियों पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की, जो चर्चा का विषय है।
