

तखतपुर पुलिस ने दो और गुम नाबालिग लड़कियों को हैदराबाद और नागपुर से ढूंढ निकाला। घर की माली हालत ठीक नहीं होने पर यह बच्चियों रोजी मजदूरी करने महानगरों की ओर चली गई थी। एसपी के निर्देश पर बिलासपुर पुलिस ऐसे ही लापता बालिकाओं की खोज कर रही है। तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर में रहने वाली नाबालिक किशोरी 10 जून 2022 को बिना किसी को कुछ बताए गायब हो गई। परिजनों ने आशंका जताई कि कोई बहलाफुसला कर उसे भगा ले गया है। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि गायब बालिका नागपुर में है। पुलिस की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे बरामद किया जो नागपुर में रहकर मजदूरी कर रही थी । वह अपनी इच्छा से नागपुर गई थी।

इसी तरह 4 जून 2023 को एक और नाबालिक इसी तरह गायब हो गई। रात में खाना खाकर सब सोए हुए थे सुबह उठे तो देखा कि नाबालिक किशोरी गायब है। ढूंढने के बाद भी जब वह ना मिली तो थाने में उसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस उसे ढूंढते हुए हैदराबाद पहुंच गई। मंदिना गुढ़ा हैदराबाद पहुंचने पर पता चला कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण ही वह रोजी मजदूरी करने के लिए हैदराबाद चली आई थी।

इधर बिलासपुर पुलिस लगातार जुआ- सट्टा के खिलाफ भी अभियान चला रही है, जिसके तहत पिछले 24 घंटे में जुआ के 8 और सट्टा के 7, कुल मिलाकर 15 मामले दर्ज किए गए, जिसमें पुलिस ने 17,125 रु भी जप्त किए गए। इन सभी मामलों में 35 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है।

इस कार्यवाही के दौरान जुआ के 8 प्रकरणों में सिरगिट्टी एवं सिविल लाइन में 2-2 प्रकरण तथा सकरी, कोनी, कोटा एवं सरकंडा थाने में 1-1 प्रकरण दर्ज किया गया है, जिसमें 10530 रुपए जब्त हुए हैं। वहीं सट्टा के 7 प्रकरणों में कोतवाली और सरकंडा में 2-2 प्रकरण तथा तोरवा, सिविल लाइन एवं बिल्हा थाने में 1-1 प्रकरण दर्ज किया गया है, जिसमें 6595 रुपए जब्त किए गए हैं। इन सभी 15 प्रकरणों में छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम, 2022 की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध कायम किया गया है, तथा इन 15 प्रकरणों में कुल 35 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
