दाढ़ी:- नगर पंचायत मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर के समीप में संचालित क्षेत्र का एक मात्र सी बी एस ई स्कूल व जिले का एक मात्र डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता की कक्षा आठवीं की छात्रा रागिनी चन्द्राकार पिता अजय चन्द्राकार का कक्षा 9वी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर चयन हुआ है

प्राचार्य श्री पी एल जायसवाल ने जानकारी साझा किया हैं डी ए वी मुख्यमंत्री स्कूल की होनहार छात्रा रागनी चंद्राकर का चयन हुआ हैं, विद्यालय से पूर्व से भी नवोदय विद्यालय के लिए छात्र- छात्राओं का चयन होते आ रहे हैं छात्र- छात्राए लगातार इसी तरह के अनेको प्रतियोगी परीक्षाओ व विभिन्न ओलंपियाड परीक्षाओ में सफलता हासिल किए हैं, वर्तमान में 14 छात्र-छात्राओ ने नासो ओलंपियाड परीक्षा में गोल्ड मैडल हाशिल किए हैं, इन बच्चों को रेंक के आधार पर नासा व इसरो जाने का मौका भी मिलेगा, 38 छात्र- छात्राओ ने बुलूम कैप ओलम्पयड में गोल्ड व सर्टिफिकेट हासिल हुए हैं, साथ ही 30 छात्र- छात्राओ का यंग साइंटिस्ट इंडिया व स्पेस किटज इंडिया नवाचार में हिस्सा लिए हैं। इन चयनित छात्र-छात्राओं को भी चेन्नई में बुलाया जाएगा ग्रैंड फिनाले के लिए, प्रचार्य ने आगे बताया कि विद्यालय के छात्रों का आईआईटी,( जे ई ई) मेडिकल जैसे बड़ी संस्थाओं के लिए भी चयन होते आ रहा हैं। डी ए वी जांता के बच्चे विभिन्न अनेकों प्रतियोगी परीक्षाओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपना, माता-पिता,व विद्यालय परिवार के साथ-साथ बेमेतरा जिला का भी नाम रोशन कर रहे हैं। इस तरह विभिन्न उपलब्धिओ के लिए प्राचार्य जायसवाल ने छात्रा रागनी चन्द्राकर सहित सभी छात्र-छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र के लोगों को अपील भी किए हैं कि डी ए वी विद्यालय में कक्षा एल के जी से कक्षा कक्षा 9वी व कक्षा 11वी तक प्रवेश हेतु विद्यालय में सीमित सीट ही उपलब्ध हैं, डी ए वी सी बी एस ई शिक्षा का लाभ लेने हेतु पालकगण विद्यालय में सम्पर्क कर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं, विद्यालय से शिक्षक ललित देवांगन,अखिलेश पटेल,राहुल पटेल, निशु गुप्ता,अनिल चन्द्रवंशी, ज्ञानेश्वर साहू, पुरुषोत्तम कुमार, अमित कुमार, मनीषा सोनी, दीपिका वर्मा, आयुषी जैन, कैलाश सिंह, गोविंद प्रसाद साहू,राजा तंतुवाय, रेणुका पटेल, छोटु साहू, सुमित्रा पटेल, सविता साहू, रितिका साहु, सविता साहु,आरती धीवर, सुखदेव साहू, विजय चंद्राकर,गीता साहू, युवराज, नरेश साहू आदि सभी ने हर्ष व्यक्त किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!