

बिलासपुर।
ऑनलाइन ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ताजा मामला बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र का है, जहां एक वृद्ध दंपती को ठगों ने बैंक अधिकारी बनकर झांसे में लिया और उनके संयुक्त खाते से 79 हजार रुपए उड़ा लिए।
सागर दीप फेस-2 निवासी 84 वर्षीय सुरेंद्र चंद्र सक्सेना, जो एक सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी हैं, 5 मई की शाम अपने घर पर थे, तभी उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का अधिकारी बताया और खाते से जुड़े ऑनलाइन ट्रांजेक्शन बंद करने की बात कही। भरोसा दिलाने के बाद ठग ने सुरेंद्र सक्सेना से मोबाइल पर भेजा गया ओटीपी मांगा।
ओटीपी साझा करते ही कुछ ही देर में उनके और उनकी पत्नी रजनी कांत सक्सेना के संयुक्त खाते से चार अलग-अलग ट्रांजेक्शन में कुल 79 हजार रुपए निकाल लिए गए। जब ठगी का पता चला, तब तक पैसे ट्रांसफर हो चुके थे।
पीड़ित ने तत्काल सकरी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस नागरिकों से अपील कर रही है कि वे किसी भी अनजान कॉल पर ओटीपी या बैंक संबंधी जानकारी साझा न करें।
