कैलाश यादव
ग्राम अमने निवासी गेंदराम साहू वन विभाग में डिप्टी रेंजर है। रात को करीब 10:30 बजे वे अपने बेटे सूर्यकांत के साथ टहल रहे थे। इसी बीच मस्जिद पारा कोटा के आर्यन खान, मोना ठाकुर और देवरिहापारा कोटा के हर्ष जयसवाल बाइक में आए और उनके घर के बगल में शराब पीने लगे। डिप्टी रेंजर ने उन्हें घर के पास शराब पीने से मना किया तो सभी गली गलौच पर उतर आए । गाली देने से मना करने पर शराबियों में से आर्यन खान ने सूर्यकांत की पिटाई शुरू कर दी तो वही मोना ठाकुर ने चाकू निकाल कर हमला कर दिया। हर्ष जयसवाल ने भी उनका साथ दिया। आर्यन खान और मोना ठाकुर ने सूर्यकांत को जमीन पर पटका और गला दबाने की कोशिश की। बदमाशों ने डिप्टी रेंजर के साथ भी मारपीट की। उनके घर में काम करने वाले महेंद्र साहू , प्रताप और आकाश ने बीच बचाव किया। जाते-जाते शराबियों ने इन लोगों को जान से मारने की धमकी दी ।डिप्टी रेंजर ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया । पुलिस ने साधारण मारपीट की धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया है।