
यूनुस मेमन

कोनी पुलिस ने संदेह होने पर मोटरसाइकिल चोर को पकड़ा तो लगे हाथ मोबाइल चोरी के कई मामलों का भी खुलासा हो गया। कोनी पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद घुट्कु कोल वाशरी के पास एक मोटरसाइकिल सवार को पकड़ा। घेराबंदी कर पकड़े जाने के बाद करण साहू ने पूछताछ में बताया कि उसने कुछ दिन पहले कॉल डिपो घुटकु के पास से एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल चोरी की थी। जब पुलिस ने उसके मोटरसाइकिल की डिक्की की तलाश की तो उसमें रखे हुए 7 नग एंड्राइड मोबाइल और 4 नग कीपैड मोबाइल मिले। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी करण साहू मोबाइल चोर भी है। मोटरसाइकिल और 11 नग मोबाइल के साथ आरोपी करण साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से करीब 3 लाख रुपये की सामग्री बरामद हुई है । इस मामले में पुलिस ने कुंदरा पारा तिफरा सिरगिट्टी निवासी करण साहू 19 वर्ष को गिरफ्तार किया है।
