अवैध रूप से सार्वजनिक स्थानों पर पेट्रोल- डीजल बेचने वालों की अब खैर नहीं, शनिचरी अग्निकांड से सबक लेते हुए पुलिस इन पर कर रही है कार्यवाही

सरकंडा थाना क्षेत्र में ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल की अवैध बिक्री पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी सड़क किनारे खुलेआम पानी की बोतलों में पेट्रोल भरकर बेचते पाए गए। पुलिस ने उनके कब्जे से कुल 10 लीटर से अधिक पेट्रोल जप्त किया है।

थाना सरकंडा द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 04 जून को शनिचरी गोलबाजार में ज्वलनशील पदार्थ से लगी भीषण आग की घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि वे अपने क्षेत्रों में अवैध रूप से ज्वलनशील पदार्थ रखने एवं बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें।

उक्त निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सीएसपी सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर क्षेत्र में पेट्रोल की अवैध बिक्री पर नजर रखी जा रही थी।

दिनांक 05 जून को पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम ने रपटा चौक, चांटीडीह क्षेत्र में दो व्यक्तियों — बबलू श्रीवास (उम्र 56 वर्ष) एवं गगन यादव (उम्र 19 वर्ष) — को अलग-अलग ठेलों में पानी की बोतलों में पेट्रोल भरकर बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा। तलाशी लेने पर बबलू श्रीवास के पास से 5 लीटर 240 एमएल, एवं गगन यादव के पास से 5 लीटर 60 एमएल पेट्रोल बरामद हुआ। दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 287 के अंतर्गत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर आगे भी सतत निगरानी रखी जाएगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!