“विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बिलासपुर पुलिस का वृक्षारोपण अभियान — एक पेड़ माँ के नाम”

बिलासपुर, विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में बिलासपुर पुलिस द्वारा आज एक विशेष वृक्षारोपण अभियान “एक पेड़ माँ के नाम” के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस अभियान का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा किया गया, जिन्होंने पुलिस ग्राउंड में स्वयं पौधा रोपित कर इस पहल का शुभारंभ किया।

इस अभियान के तहत जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वे अनिवार्य रूप से एक-एक पौधा लगाएं। साथ ही सभी थानों एवं चौकियों को अपने परिसरों में वृक्षारोपण करने के लिए कहा गया है।

पर्यावरण संरक्षण हेतु समर्पण


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने वर्तमान समय में हो रही पेड़ कटाई, जनसंख्या वृद्धि, प्रदूषण, डामरीकरण तथा बढ़ती वाहनों की संख्या के दुष्प्रभावों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने हेतु वृक्षारोपण आवश्यक है। उन्होंने बताया कि यह अभियान न केवल पर्यावरण को समर्पित है, बल्कि इसे मातृ सम्मान से भी जोड़ा गया है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ लगाकर उसे अपनी माँ को समर्पित करना है।

सोशल मीडिया से जनभागीदारी

बिलासपुर पुलिस ने आम नागरिकों एवं पुलिस स्टाफ से अपील की है कि वे पेड़ लगाकर अपनी तस्वीरें पुलिस के व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करें और “पुलिस चेतना पर्यावरण मित्र” अभियान से जुड़ें। इसका उद्देश्य लोगों को पुलिस के सकारात्मक कार्यों से जोड़ना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक बनाना है।

बच्चों और युवाओं को प्रेरणा

कार्यक्रम के दौरान मौजूद बच्चों और युवाओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी से अपील की कि वे पेड़ लगाकर इसे अपनी माँ को समर्पित करें और पर्यावरण बचाने की इस मुहिम का हिस्सा बनें।

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जयसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री रामगोपाल करियारे, सीएसपी कोतवाली आईपीएस अक्षय प्रमोद सभद्र, सीएसपी सिविल लाइन श्री निमितेश सिंह, डीएसपी मंजुलता केरकेट्टा, डीएसपी अनिता मिंज, डीएसपी रोशन आहूजा, रक्षित निरीक्षक श्री भूपेन्द्र गुप्ता, टीआई सिविल लाइन श्री सुम्मत साहू सहित पुलिस लाइन के अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्राउंड में अभ्यास करने वाले अनेक बच्चे और युवा उपस्थित रहे।

बिलासपुर पुलिस का यह अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है, जो समाज को जागरूक कर एक सकारात्मक संदेश दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!