

बिलासपुर।
थाना सिविल लाइन पुलिस ने अवैध नशीली दवाओं के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला आरोपी को गिरफ़्तार किया है। आरोपी महिला के पास से प्रतिबंधित कोडिन युक्त आनरेक्स सिरप के 25 नग जब्त किए गए हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत ₹4,875 बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में ज़िले में नशे के अवैध कारोबार पर लगाम कसने अभियान जारी है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेन्द्र जायसवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक 5 जून 2025 को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई।

सूचना मिली थी कि तालापारा निवासी श्याम श्रीवास अपनी पत्नी श्रीमती सरोज श्रीवास के साथ उसलापुर रेलवे स्टेशन के पास प्रतिबंधित नशीली सिरप बेचने की फिराक में है। थाना सिविल लाइन पुलिस टीम ने मौके पर रेड कार्रवाई की, जहां उसलापुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग के सामने सड़क पर एक महिला को मटमैला थैला लिए खड़ा पाया गया। संदेह के आधार पर जब महिला की तलाशी ली गई, तो थैले में कोडिन युक्त 25 नग नशीली सिरप बरामद हुई।
गिरफ़्तार महिला की पहचान श्रीमती सरोज श्रीवास, पति श्याम श्रीवास, उम्र 35 वर्ष, निवासी मरीमाई रोड, कब्रिस्तान के सामने, तालापारा, थाना सिविल लाइन के रूप में हुई है। महिला आरोपी के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 632/2025 धारा 21, 22, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
वहीं, मामले में शामिल दूसरा आरोपी श्याम श्रीवास फ़रार है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिविल लाइन एस.आर. साहू, सहायक उपनिरीक्षक राजेशधर दीवान, आरक्षक सोनू पाल तथा देवेंद्र दुबे की सक्रिय भूमिका रही। वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम की तत्परता व सजगता की सराहना की है।
