पूरे जिले में दिख रहा है निजात अभियान का असर, औपचारिक रूप से एसपी कल करेंगे इसकी शुरुआत, इससे पहले अलग-अलग थाना क्षेत्र में अवैध शराब और गाँजा बेचने के मामले में महिलाओ सहित कई आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर के नए एसपी संतोष कुमार सिंह के ड्रीम प्रोजेक्ट निजात अभियान की औपचारिक शुरुआत भले ही सोमवार से हो रही हो, लेकिन इससे पहले ही बिलासपुर पुलिस इस अभियान को लेकर गंभीर नजर आ रही है। पिछले कुछ दिनों से लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में निजात अभियान के तहत अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। निजात अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 70 पाव देसी एवं अंग्रेजी शराब और पांच बीयर की बोतल बरामद की। पुलिस को सूचना मिली थी कि मामा भांजा तालाब रविदास मंदिर के पास टिकरापारा में रहने वाला दीपक खटीक अपने घर में अवैध रूप से शराब रखकर रात में दुकान बंद होने के बाद दुगने रेट में उन्हें बेचता है। रात में जिसे भी शराब की जरूरत होती है, उसे दीपक का ठिकाना पता है। वहां से अधिक कीमत में ही सही लेकिन जरूरत की शराब मिल जाती है। इस खबर के बाद कोतवाली पुलिस ने दीपक खटीक के घर पर रेड की जहां 70 पाव देसी और अंग्रेजी शराब के साथ 5 बोतल बीयर भी मिला ।

इसी तरह सकरी थाना पुलिस ने भी निजात अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए 15 लीटर कच्ची महुआ शराब और 6.180 लीटर देसी शराब बरामद किया। जिले को नशा मुक्त करने के अभियान के तहत सकरी पुलिस ने सूचना के बाद ग्राम काठाकोनी बस स्टैंड और लाखासर मोड़ काठा कोनी के पास अवैध रूप से शराब रखने वालों की घेराबंदी कर गिरफ्तारी की। इस दौरान आरोपी सूरज भारद्वाज के पास से 15 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ, जिसकी कीमत ₹4000 है, तो वही एक और आरोपी चंद्रशेखर के कब्जे से 35 पाव देसी प्लेन शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत ₹2800 है पुलिस ने लाखासर निवासी चंद्रशेखर और खजुरी नवागांव निवासी सूरज भारद्वाज को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की।

सिरगिट्टी पुलिस ने भी निजात अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए महिला के पास से 32 पाव देसी प्लेन शराब बरामद की, जिसकी कीमत ₹2560 है। सिरगिट्टी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला गोविंद नगर गेट के पास मेन रोड में एक थैले में शराब रखकर पैदल जा रही है, जिसे रोककर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम शहला खान निवासी गोविंद नगर नयापारा सिरगिट्टी बताया। जब उसके थैले की जांच की गई तो उसके अंदर 32 भाव देसी प्लेन शराब सीलबंद हालत में मिला। महिला के पास कोई भी उचित दस्तावेज नहीं था शहला खान के पास से पुलिस ने 5.760 लीटर शराब बरामद किया, जिसकी कीमत ₹2560 है। आबकारी एक्ट के तहत शहला खान के खिलाफ कार्यवाही की गई है।

निजात अभियान के तहत ही सिरगिट्टी पुलिस ने तिफरा से महिला को गिरफ्तार करते हुए 1.804 किलोग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत ₹18000 बताई जा रही है। इस मामले में सिरगिट्टी विष्णु चौक निवासी गायत्री वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तिफरा हाई स्कूल गेट के पास बोरी के साथ मौजूद मौजूद संदिग्ध महिला को पकड़कर पूछताछ की। पहले वह पुलिस को गुमराह करती रही, लेकिन जब उसके बोरे की तलाश की गई तो उसके अंदर 1.804 किलोग्राम गांजा मिला।

निजात अभियान के तहत सिविल लाइन पुलिस ने भी अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंझवापारा निवासी 23 वर्षीय राजा उर्फ आदित्य महिलांगे को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 105 नग कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया है, जिसकी कीमत ₹1100 है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!