फर्जी डॉक्टर के विरुद्ध में 24 को कांग्रेस की न्याय यात्रा


ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने 24 अप्रैल की ” न्याय यात्रा ” की तैयारी को लेकर कांग्रेस भवन में आवश्यक बैठक ली ,बैठक में तखतपुर, बिल्हा, बेलतरा, रतनपुर,कोटा, मस्तूरी बिलासपुर सहित अलग अलग क्षेत्रो से तिफरा,सिरगिट्टी, सीपत ,रतनपुर कोटा से ब्लॉक अध्यक्ष, ज़ोन अध्यक्ष, समन्वयक ,कार्यकारिणी के पदाधिकारी शामिल हुए , कांग्रेस कमेटी ने ” अपोलो के पूर्व फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ नरेंद्र जान केम ” एवं अपोलो प्रबन्धन पर समुचित कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर न्याय यात्रा निकालने का निर्णय लिया है, न्याय यात्रा अपोलो के पास से निकल कर नेहरू चौक आएगी फिर एक बड़ी आम सभा की जाएगी ,न्याय यात्रा में छत्तीसगढ़ के सभी शीर्ष नेता शामिल होंगे ,
आज की बैठक में विजय केशरवानी ने आवश्यक निर्देश देते हुए ,अलग अलग प्रभार सहित कार्यो का विभाजन कांग्रेस जनो के बीच किया और लगातार मोनिटरिंग करने की बात की । विजय केशरवानी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा से हर एक व्यक्ति को जीवन मे कभी न कभी गुजरना पड़ता है, और आदमी चाहता है कि उसे अच्छे से अच्छे स्वास्थ्य संस्थान में इलाज मिले ,बिलासपुर उभरता हुआ शहर है ,जहां सिम्स के बाद सबसे बड़ा स्वास्थ्य संस्थान कोई है तो वह ” अपोलो हॉस्पिटल ” है ,छत्तीसगढ़ सरकार अपोलो को स्थापित करने के लिए वह सारी सुविधाएं मुहैया कराई ताकि छत्तीसगढ़ सहित आसपास के स्टेट के लोग सुगमता पूर्वक इलाज करा सके,
पर अपोलो हॉस्पिटल ने अपने विश्वास में खरा न उतर कर लोगो के मन मे एक संसय और भ्रम पैदा कर दिया है,
अप्रैल 2006 से मार्च 2007 तक अपोलो में एक फर्जी डिग्री धारी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव की नियुक्ति देकर, उस डॉक्टर ने पूर्व विधानसभा स्पीकर स्व राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल जी के हार्ट का ऑपरेशन किया और शुक्ल जी की मृत्यु हो गई ,इस तरह 7 अन्य लोगो की मृत्यु हुई ,जिनका ऑपरेशन उक्त फर्जी डॉक्टर द्वारा किया गया किन्तु अपोलो हॉस्पिटल प्रबन्धन ने सच्चाई को छिपाकर ,डॉक्टर के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के बजाय उसे भागने में मदद की , विजय केशरवानी ने कहा कि दमोह की एक हॉस्पिटल में मौते होने लगी तक वह डॉक्टर के विरुद्ध कार्यवाही हुई ,उसे संज्ञान में लेते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने अपोलो प्रबन्ध प्रमुख से कुछ तथ्य जानना चाहा, सरकंडा पुलिस में एफआईआर की मांग की ,कलेक्टर महोदय से मिलकर जांच और एफआईआर की मांग की गई पर आज दिनांक तक कोई सकारात्मक पहल नही हुआ ,बल्कि सीएमएचओ ने उनकी डिग्री की जानकारी के लिए सिम्स को लिख रहा है ,इससे स्पष्ट है कि शासन और प्रशासन ने अभी तक कोई कार्यवाही नही करना चाह रहा है ,जबकि आज मरीज और उनके परिजन इसलिए चिंतित है कि उनका इलाज कोई फर्जी डॉक्टर तो नही कर रहा है ?
विजय केशरवानी ने कहा यह मुद्दा आज स्वास्थ्य सेवा की राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है ,मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है यूपी में भाजपा की सरकार है जहां उक्त फर्जी डॉक्टर के विरुद्ध एफआईआर ,गिरफ्तारी हो चुकी है, जिस हॉस्पिटल में कार्यरत था ,उसे सील कर दिया गया है, उसने जितने भी ऑपरेशन किया है उसकी और जांच की जा रही है, उसके तीन तीन पासपोर्ट जब्त किए जा चूके है , दमोह एसपी स्वयं जांच करा रहे है, पर छत्तीसगढ़ सरकार का इस तरह मौन रहना ,प्रशासन की उदासीनता समझ से परे है प्रशासन मौन क्यो है ? क्या प्रशासन के ऊपर कोई दबाव है ,जबकि पूर्व स्पीकर के ऑपरेशन के खर्च 20 लाख रुपये शासन द्वारा किया गया ,इसके बाद भी प्रशासन मौन क्यो है?
विजय केशरवानी ने कहा कि उक्त फर्जी डॉक्टर को अपोलो प्रबन्धन समय रहते पुलिस के हवाले कर देता तो बाकी जिंदगी बच सकती थी ,।
विजय केशरवानी ने कहा कि जनता को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार एवं वर्तमान सरकार ने आयुष्मान कार्ड की सुविधा दी है पर अपोलो सहित बहुत से निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से इलाज नही हो रहे है ,जो सरकार की योजनाओं को न मानने जैसा है, शहर,ज़िले ,प्रदेश के अस्पताल एवं अपोलो हॉस्पिटल आयुष्मान कार्ड को मान्य करे और गरीब जनता की इलाज प्रारम्भ करना सुनिश्चित करे ,

More From Author

देर रात जा रहे दो युवकों को बदमाशों ने बेवजह रोक कर पीटा

अवैध शराब कारोबारियों पर बिलासपुर पुलिस का शिकंजा, 40 लीटर महुआ शराब जप्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।