

बिलासपुर। श्री नामदेव फाउंडेशन बिलासपुर के द्वारा आज समाज के वरिष्ठ जनों तथा प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अमर अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि विधायक सुशांत शुक्ला, महापौर पूजा विधानी, सभापति विनोद सोनी, तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय नामदेव क्षत्रिय महासंघ नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष भास्कर राव टोम्पे, तथा राष्ट्रीय महामंत्री एस एस टोनी, फेडरेशन के कोषाध्यक्ष राज्यपाल रोहिल्ला, कार्यकारी अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद नामदेव, तथा कार्यक्रम संयोजक शिवकुमार वर्माने समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया। तथा प्रदेश भर से पहुंचे बुजुर्गों वरिष्ठ जनो तथा समाज की विभूतियों को सम्मानित किया। अतिथियों ने समाज की पत्रिका का विमोचन भीकिया। प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए विधायक अमर अग्रवाल ने कहा है कि नामदेव समाज अनुभवी लोगों का सम्मान करके उनका अनुभव समाज को बढ़ाने के लिए काम कर रहा है। समाज की प्रतिभाओं का सम्मान करना चाहिए। श्री अग्रवाल ने कहा कि हमारे देश में सामाजिक व्यवस्था है समाज को जागरूक करने के लिए आज सभी समाज मेंलाइफ स्टाइल भी बदल गया है। विकसित भारत के लिए सभी समाज काम कर रहा है और आज समाज में सभी वर्गों में आदतों में परिवर्तन भी होने लगा है खासकर स्वच्छता को लेकर। उन्होंने कहा कि हमारे देश की सामाजिक व्यवस्था मजबूत हो हो रही है।

उन्होंने कहा कि संसाधनों का अभाव होने के बावजूद हम समाज में एकजुट होकर इस देश की संस्कृति को अक्षर बनाने और खुशी का वातावरण तैयार कर रहे हैं। सभी समाज पर्यावरण एवं एवं स्वच्छता को लेकर जागरूक हो गयाहै। नामदेव समाज भी अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है नागपुर में होने वाले जनवरी माह में नामदेव समाज के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन पर चर्चा शहर विधायक ने की है और कहा कि नागपुर में होने वाले आयोजन से दूसरे समाज को भी मार्गदर्शन मिलेगा। अमर अग्रवाल ने श्री नामदेव फाउंडेशन के पदाधिकारी की मांग पर कहा कि संत नामदेव सामुदायिक भवन दूसरी मंजिल में हाल सभा कक्ष निर्माण के लिए जितनी भी राशि खर्च होगी वह विधायक निधि से भवन का विस्तार करने की घोषणा की है।

विधायक सुशांत शुक्ला ने इस अवसर पर कहा हैकी नामदेव समाज सुचिता के श्रृंखला पर आगे बढ़ रहा है। समाज के भवन निर्माण के लिए वे प्रतिबद्ध हैं। सभी समाज के साथ नामदेव समाज भी शिक्षा एवं आर्थिक क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहाहै। महापौर पूजा विधानी ने भी कार्यक्रम की सफलता पर फाउंडेशन के पदाधिकारी सदस्यों को बधाई दी ।
कार्यक्रम केअध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष भास्कर राव टोम्पे ने श्री नामदेव फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं सदस्यों को बधाई देते हुए इस आयोजन की तारीफ की। समाज की एकजुट पर बल दिया। उन्होंने कहा कि नामदेव समाज संख्या पूरे भारतवर्ष में कितना कुल आबादी का तीन प्रतिशत है और अकेले महाराष्ट्र में ही 35 लाख से अधिक नामदेव समाज के सदस्य हैं। प्रदेश में नामदेव समाज 3 करोड़ से ज्यादा है।
श्री नामदेव फाउंडेशन बिलासपुर के पदाधिकारी ने आज विधायक अमर अग्रवाल तथा महापौर पूजा विधानी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें संत नामदेव सामुदायिक भवन के दितियतल निर्माण के लिए मांग रखी। इस अवसर पर नामदेव समाज की विभूतियां को सम्मानित किया गया। और सबसे अधिक समाज की वरिष्ठ जनों को सम्मानित भी किया गया है। आज काफी संख्या में महिलाएं एवं समाज की विभूतियां सम्मान समारोह में शामिल हुए। श्री नामदेव फाउंडेशन के सम्मान समारोह में पार्षद श्याम साहू, विजय ताम्रकार, आंचल दुबे, कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से शिवकुमार वर्मा, शिव शंकर वर्मा, शिवराम चौधरी, उमेश नामदेव ,संतोष नामदेव,राकेश वर्मा, रानू नामदेव, गणेश नामदेव, प्रवेश वर्मा,अनिल वर्मा, मुकेश नामदेव, कैलाश चंद्र वर्मा, गणेश नामदेव ,चंद्रशेखर नामदेव, अनिल श्रीवास्तव, अखिलेश नामदेव, विवेक वर्मा, राजेश नामदेव, राजकुमार चौधरी, सुभाष नामदेव, अशोक नामदेव, सोमदत्त वर्मा, शंकर लाल वर्मा, के अलावा काफी संख्यामें समाज के प्रबुद्ध जनों का योगदान रहा। शिव शंकर लाल वर्मा ने संत नामदेव की पूजा अर्चना कराई। कार्यक्रम का संचालन अनामिका वर्मा ने किया। आभारप्रदर्शन एनपी नामदेव ने किया।
