


बिलासपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब व्यापार के खिलाफ़ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले के सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में नशे के कारोबार पर कड़ी निगरानी रखते हुए सख़्त कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में थाना कोनी के प्रभारी किशोर कुमार केंवट को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सेमरताल में अवैध रूप से शराब बनाई और बेची जा रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा ग्राम सेमरताल में दबिश दी गई, जहाँ से दो आरोपियों को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया।

गिरफ्तार आरोपी:
- देवी सूर्यवंशी, पिता सखाराम सूर्यवंशी, उम्र 32 वर्ष, निवासी सूर्यवंशीपारा, सेमरताल — 20 लीटर महुआ शराब (कीमत लगभग ₹4000)।
- गोरेलाल सूर्यवंशी, पिता स्व. रूपसाय सूर्यवंशी, उम्र 59 वर्ष, निवासी सूर्यवंशीपारा, सेमरताल — 20 लीटर महुआ शराब (कीमत लगभग ₹4000)।
पुलिस ने दोनों आरोपियों से कुल 40 लीटर कच्ची महुआ शराब जिसकी अनुमानित कीमत ₹8000 है, जप्त कर ली है। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
