पति और ससुराल की प्रताड़ना से तंग आकर अरपा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने वाली युवती का शव तीन दिन बाद दो मुहानी एनीकट में मिला। टिकरापारा में रहने वाली 19 वर्षीय साहिला चंद्राकर का विवाह चकरभाठा निवासी सुनील वाधवानी के साथ हुआ था।
आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज और अन्य मामले को लेकर पति और ससुराल के अन्य सदस्य उसे प्रताड़ित करते थे, जिससे तंग आकर वह अपने मायके आ गई थी। इधर रविवार शाम को एक बार फिर से फोन पर साहिला का अपने पति सुनील वाधवानी के साथ विवाद हुआ, जिससे परेशान साहिला रविवार शाम को अपनी एक सहेली के साथ शनिचरी रपटा पहुंची, जहां अरपा नदी की तेज धार बह रही थी। इससे पहले की किसी को कुछ समझ आता साहिला ने नदी की तेजधार में छलांग लगा दी। इससे उसकी सहेली भी हतप्रभ रह गई। आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक युवती ओझल हो चुकी थी।
इसकी सूचना पुलिस को दी गई। अंधेरे के चलते पुलिस कुछ खास नहीं कर पाई। अगले दिन एसडीआरएफ की टीम ने युवती की खूब तलाश की, लेकिन कुछ नहीं मिला। मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम गुम युवती की तलाश में दो मुहनी एनीकेट पहुंची, जहां साहिला चंद्रवंशी की लाश उन्हें मिली। इधर युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी ने पति और ससुराल की प्रताड़ना से तंग आकर ही खुदकुशी की है। इसलिए ससुराल पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।