गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा दयालबंद बिलासपुर मे बुधवार को धन धन श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पूरब बड़ी श्रध्दा और उत्साह के साथ बिलासपुर एव आसपास की समुह साध संगत के द्वारा मनाया जायेगा ।
धन धन श्री गुरुग्रंथ साहिब के पहले प्रकाश पूरब की खुशी मे सुबह अमृत समय 4:00 तो 4:30 बजे तक ग्राउण्ड फ्लोर बैंक हाल के पिछले हाल मे हुजुरी रागी जत्था गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा दयालबंद और बिलासपुर की समुह साध संगत द्वारा मिलकर नाम सिमरन किया जा रहा है।
अमृत वेले 4:30 बजे श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का पावन स्वरूप पालकी साहिब मे सुशोभित कर बिलासपुर की समुह साध संगत मिलकर पार्किंग की तरफ से होते हुए गुरुद्वारा भवन के मुख्य द्वार तक किर्तन और फुलो की बरखा करते हुए बडे अदब और सत्कार के साथ गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा दयालबंद दरबार विखे 4:45 तक पहुंचंगे । तत्पश्चात श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का पावन स्वरूप प्रकाश किया जावेगा।
सुबह 5:00 बजे तो 7:00 बजे तक संपूर्ण आसा दी वार का किर्तन किया जाएगा। किर्तन समाप्ति उपरंत समुह साध संगत मे चाय नाश्ते का लंगर वरताया जावेगा।
गुरुग्रंथ साहिब के पहले प्रकाश पूरब को मूख रखकर दोपहर गुरुद्वारा दयालबंद मे विशेष दीवान सजाया जाएगा, जिसमे गुरुद्वारा दयालबंद के हेड ग्रंथी ज्ञानी मान सिंह बडला जी हुजुरी रागी जत्था हरजीत सिंह जी एवम दरबार साहिब श्री अमृतसर से विशेष रुप से पहुंचे भाई जगतार सिंह का जत्था कथा एवम किर्तन से समुह साध संगत को निहाल करेंगे। उपरंत समुह साध संगत मे गुरु का अटूट लंगर वरताया जावेगा।
निःशुल्क शिविर का आयोजन
नि:शुल्क दंत एवम नेत्र परीक्षण कैम्प भी सभी के लिए लगाया गया है। साथ कैरियर गाइडेंस सेमिनार एवम लर्निंग लाइसेंस कैम्प का आयोजन भी किया गया जिसमे विभिन्न प्रतियोगी परिक्षार्थी अपना कैरियर गाइडेंस काउंसिलिंग कर सकते है साथ जिनका ड्राइविंग लाइसेंस अभी नही बना हो वो लर्निंग लाइसेंस बनवा सकते है।
पंजाबी युवा समिति द्वारा धन धन श्री गुरुग्रंथ साहिब के पहले प्रकाश पूरब को समर्पित विभिन्न समाज के थेलिसिमिया बिमारी से पीडित लोगो के लिए रक्त दान शिविर का आयोजन भी गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा दयालबंद मे आयोजित है । समिति के अध्यक्ष बलजीत सिंह गंभीर ने पंजाबी समाज एवम समाज के लोगो से स्वैच्छिक रक्त दान के लिए निवेदन भी किया है ताकि जरूरत मंद लोगो को रक्त की आपूर्ति की जा सके। रक्त दाताओ को समिति द्वारा विशेष प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया जाएगा।
कार्यक्रम की तैयारी मे गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सभी सदस्यो के साथ पंजाबी समाज की विभिन्न सभी कमेटी का सहयोग रहा है।