सूदखोरी के विरुद्ध सरकंडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपी के पास से 19 मोटरसाइकिल बरामद

बिलासपुर। थाना सरकंडा पुलिस ने सूदखोरी कर क्षेत्र के लोगों को प्रताड़ित करने वाले आरोपी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 नग मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार, थाना सरकंडा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसाही निवासी महेश कुमार डहरिया पिता रामदुलारी डहरिया उम्र 42 वर्ष लोगों को अवैध रूप से ब्याज पर पैसे देता था और बदले में उनकी मोटरसाइकिल एवं कागजात गिरवी रखकर प्रताड़ित करता था। आरोपी बिना किसी वैध लाइसेंस के क्षेत्र के आम नागरिकों से भारी ब्याज दर पर उधारी देकर वसूली कर रहा था।

पीड़ित भागवत प्रसाद सूर्यवंशी निवासी पंधी, थाना सीपत ने थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसे पैसों की आवश्यकता थी, जिस पर आरोपी महेश डहरिया से संपर्क कर उसने अपनी होंडा लियो मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 10 AY 8098) गिरवी रखकर ब्याज पर पैसे लिए। महज एक माह पूरा न होने पर भी आरोपी ने मूल कागजात और ब्याज की रकम की मांग करते हुए धमकियां देना शुरू कर दिया। डर के कारण पीड़ित ने 400 रुपए ब्याज और अपने वाहन के कागजात आरोपी के पास छोड़ दिए। बाद में उसे जानकारी मिली कि इसी प्रकार आरोपी ने और भी कई लोगों की गाड़ियों को गिरवी रखकर परेशान किया है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 947/2025, धारा 308(5) बीएनएस एवं 3, 4 कर्जा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर तत्काल आरोपी को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ में आरोपी ने क्षेत्र के कई लोगों से ब्याज पर रकम लेकर उनकी मोटरसाइकिलें अपने पास रखने की बात कबूल की। आरोपी की निशानदेही पर 19 नग मोटरसाइकिल उसके कब्जे से बरामद की गईं। सभी वाहन विधिवत् जप्त कर लिए गए हैं।

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक निलेश पाण्डेय, सउनि शैलेन्द्र सिंह, प्र.आर. बलवीर सिंह, प्रमोद सिंह, संजीव जांगड़े, विवेक राय, सत्य कुमार पाटले, विकास यादव सहित पुलिस टीम का उल्लेखनीय योगदान रहा।


बिलासपुर पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी प्रकार की अवैध सूदखोरी या कर्ज से संबंधित शिकायत होने पर तत्काल नजदीकी थाने में सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
03:13