बलिदान दिवस पर छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह को कांग्रेस भवन में दी गई श्रद्धांजलि


ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा 10 दिसम्बर को सुबह 10.00 बजे कांग्रेस भवन में छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीरनारायण सिंह का शहादत दिवस मनाया गया ,
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि वीरनारायण सिंह ,एक वीर योद्धा ,छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतन्त्रता सेनानी थे,जिन्होंने अंग्रेजो के सामने झुकना पसन्द नही किया,आदिवासी समाज और छत्तीसगढ़ के अस्मिता के प्रतीक है ,उनकी शहादत हमे राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देती रहेगी ,
हरीश तिवारी,ज़फ़र अली,एसएल रात्रे ने कहा ने कहा कि शहीद वीरनारायण सिंह का सम्बंध सोनाखान जमीदार परिवार से था,1856 के अकाल ने वीरनारायण सिंह के जीवन मे बड़ा परिवर्तन लाया ,जनता की भुखमरी, बिलबिलाते बच्चों का दर्द उनसे बर्दाश्त नही हुआ और उन्होंने धान से गोदाम को जनता के लिए बल पूर्वक खोल दिये ,जिससे अंग्रेज सरकार ने वीरनारायण सिंह को अपराधी घोषित कर दिया, फिर भी वीरनारायण सिंह न झुके ,न टूटे । उन्होंने अपनी सेना गठन कर अंग्रेजी सेना लोहा लिया अंततोगत्वा अंग्रेजी सेना ने गिरफ्तार कर ली और 10 दिसम्बर 1857 को तोप के सामने बांधकर उड़ा दिया गया था।
कार्यक्रम शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,हरीश तिवारी, ज़फ़र अली,माधव ओत्तलवार , त्रिभुवन कश्यप,विनोद साहू,शेख असलम,रामदुलारे रजक,स्वर्णा शुक्ला, प्रियंका यादव ,शुभकलक्ष्मी सिंह ,अफ़रोज़ खान,राजेश शर्मा,अनिल घोरे,जितेंद्र लटिया,गजेंद्र श्रीवास्तव,सत्येंद्र तिवारी,दिनेश सूर्यवंशी,हेमन्त दिघरस्कर,वीरेंद्र सारथी,गणेश रजक,खुशहाल वाधवानी,करम गोरख,हेरि डेनियल, चन्द्रहास केशरवानी,मोह अयूब, उमेश वर्मा,आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!