

गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर एव समुह साध संगत के सहयोग से आज गुरुवार 25/08 को श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पूरब की ख़ुशी में शाम गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर मे विशेष दीवान सजाया गया । जिसमे समुह साध द्वारा शाम 7:00 बजे 8:30 बजे तक वाहेगुरू नाम सिमरन किया गया। ।
इस विशेष दीवान मे नाम सिमरन की आरंभता इंद्रप्रीत क़ौर द्वारा की गई दीवान मे विशेष रूप से गुरूद्वारा दयालबंद बिलासपुर के हेड ग्रंथी ज्ञानी मान सिंह जी बडला एव भाई साहब भाई पलविंदर सिंघ ,
भाई जगदीप सिंह जी ने हाजिरी भरी । कार्यक्रम मे बिलासपुर की दयालबंद की साघ संगत के साथ गोंडपारा 27खोली यदुनंन्दन नगर सिरगिटी तारबाहर एवम सिंधी समाज की साघ संगत ने मिलजुल नाम सिमरन किया । संपूर्ण गुरुद्वारा भवन वाहेगुरु नाम सिमरन से गूंजता रहा । उपरंत समुह साध संगत मे गुरू का अटूट लंगर वरताया गया ।

नाम सिमरन के इस विशेष दीवान के लिए गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर के प्रधान स नरेन्दर पाल सिंह गांधी सचिव मनदीप सिंह गंभीर खजांची स सुरेन्द्र सिंह छाबडा एव उनकी पुरी टीम के साथ पंजाबी युवा समिति के अध्यक्ष बलजीत सिंह गंभीर उपाध्यक्ष दिलबाग सिंह छाबडा सचिव हरदीप सिंह सलूजा खजांची अनिल सलूजा अमरजीत सिंह टूटेजा , भूपेन्द्र सिंह गाँधी रजविंदर सिंह गम्भीर चरनजीत सिंह गम्भीर सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, कुलवंत सिंह सलुजा जसपाल सिंह छाबड़ा ,महेंद्र सिंह छाबड़ा ,परमजीत सिंह सलुजा , गुरदीप सिंह आज़मानी , इंदरजीत सिंह ,बलविंदर सिंह सलुजा परमजीत सिंह उपवेज़ा,कमलदीप सिंह अरोरा ,अमरजीत सिंह दुआ ,ने सक्रिय रूप से कार्यक्रम को सफल बनया। कार्यक्रम मे अन्य सभी समितियो का भी सहयोग मिला । यह जानकारी पंजाबी युवा समिति के सचिव हरदीप सिंह सलूजा द्वारा दी गई।

