
रिश्तेदार के साथ व्यापार में धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने पकड़ा है। सिंधी कॉलोनी निवासी परसराम बजाज ने अपने भाई रमेश कुमार बजाज के साथ मिलकर दो फर्म खोले थे ।दोनों फर्मो का सा काम साथ-साथ देखा करते थे। पता चला कि 27 फरवरी 2022 से 31 मई 2023 के बीच रमेश कुमार बजाज और नवीन बजाज ने मिलकर फर्जी हस्ताक्षर कर सीसी लिमिट को बढ़ाकर ओवरड्राफ्ट आवेदन तैयार कर फॉर्म में 3 करोड रुपए की धोखाधड़ी की थी। शिकायत के बाद सिविल लाइन पुलिस ने जांच में आरोपो को सही पाया, जिसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस को पता चला कि मामले का एक आरोपी नवीन बजाज मॉम किचन बाधेमुंडा झारसुगुड़ा में रह रहा है ।पुलिस ने झारसुगुड़ा पहुंचकर घर से नवीन बजाज को गिरफ्तार किया, जिसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। इस मामले में पुलिस को फरार आरोपी रमेश कुमार बजाज की तलाश है।