अखिल भारतीय टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ पेंड्रा में, लाखों की इनामी राशि के लिए 8 राज्यों की रणजी खिलाड़ियों से सुसज्जित 16 टीमें हो रही है शामिल

आकाश सिंह पवार
अखिल भारतीय टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आज भव्य शुभारंभ फिजिकल कॉलेज मैदान  पेंड्रा के खेल प्रांगण में हुआ आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री पवन सुल्तानिया जी श्री प्रह्लाद जालान जी श्री गोपाल अग्रवाल जी रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता  अध्यक्ष नगर पंचायत श्री राकेश जालान जी ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती गंगोत्री राठौर जी अध्यक्ष नगर पंचायत गौरेला ,श्री पंकज तिवारी उपाध्यक्ष नगर पंचायत पेंड्रा श्री सन्दीप जायसवाल जी रहे ।
कार्यक्रम में  श्री शानू नियाजी जी श्री सचिन जैन जी श्री राजेंद्र पांडेय जी श्री देवेन्द्र अग्निहोत्री जी श्री प्रदीप यादव जी  एवम प्राचार्य फिजिकल कॉलेज पेंड्रा श्री डी डी रात्रे जी उपस्थित थे 

 ये आयोजन युवा कॉलोनी स्पोर्टिंग पेंड्रा तत्वाधान  में शानदार तीसरे  वर्ष आयोजित हो रहा है, प्रथम पुरस्कार के रूप में विजेता टीम को एक लाख अठारह हजार एक सौ अठारह रुपये और ट्राफी प्रदान की जाएगी
अखिल भारतीय टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच पी के एकेडमी बिलासपुर और बालको प्रमोटर्स के बीच खेला गया जिसमें पी के एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 107 रन पर सिमट गयी जिसमे करतार और रोहित ने 25-25 जबकि अनुज ने 28 रन का योगदान दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी बालको ने 16 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को पूरा कर लिया जिसमें बाबा ने 40 और तुषार ने 35 रनों का योगदान दिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच अत्रि शर्मा रहे आज के दिन का दूसरा मैच सरगुजा विरुद्ध  भगत सिंह स्पोर्टिंग क्लब गोरखपुर के  मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोरखपुर की टीम ने 125 रनों के लक्ष्य दिया सन्दीप ने 35 सतेंद्र और राजू ने 16 -16 रन का योगदान दिया इसमे शुशांत ने 4 विकेट लिए इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरगुजा की टीम ने 7 विकेट खोकर अंतिम ओवर्स में स्कोर को प्राप्त किया और यह एक बेहद ही रोमांच का मैच इसमे इरफान ने 41 औऱ रोहित ने 28 रन बनाए इस मैच के मैन ऑफ द मैच शुशांत रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!