



भारतीय जनता पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों में हर विधानसभा मतदाता अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जा रहा है, इसी कड़ी में कोरबा विधानसभा के कार्यक्रम में कोरबा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे शामिल हुई, इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कोरबा लोकसभा से प्रत्याशी रही सरोज पांडे ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया एवं अपने लोकसभा क्षेत्र के पांच लाख 26 हजार मतदाताओं का आभार प्रकट किया।


सरोज पांडे ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि हम भले चुनाव हार गए हो परंतु 5 लाख 26 हजार लोगों ने हम पर विश्वास किया है, मैं जिन बातों को लेकर कोरबा लोकसभा में चुनावी रण में उतरी थी उन बातों को और वादों को 5 साल इस क्षेत्र में रहकर आपके कंधे से कंधा मिलाकर पूरा करूंगी
उन्होंने कांग्रेस सांसद पर भी कटाक्ष किया । सरोज पांडे ने कहा कि भले ही कांग्रेस प्रत्याशी जीत गई हो परंतु वह इस क्षेत्र में कोई भी कार्य नहीं कर पाएंगे क्योंकि राज्य में तथा केंद्र में हमारी सरकार है, सरोज पांडे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब वह इसी क्षेत्र में रहेगी और हर कार्यकर्ता के सुख-दुख में शामिल होंगे उन्होंने कहा कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र में secl से संबंधित अनेक समस्याएं विद्यमान है जिनकी चर्चा केंद्रीय मंत्री से भी की गई है और वह कुछ दिनों में कोरबा प्रवास पर आने वाले हैं, और हम सब का प्रयास रहेगा की कोरबा लोकसभा के रहवासियों को इन समस्याओं से मुक्ति दिलाई जाए।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कोरबा नगर निगम क्षेत्र में नगर निगम का चुनाव होना है और हम सबको मिलकर कांग्रेस के भ्रष्ट महापौर को हटाकर भारतीय जनता पार्टी का महापौर इस निगम क्षेत्र में बैठना है ताकि भाजपा के सुशासन की सरकार में कोरबा की उन्नति और विकास में कोई रुकावट ना आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्षद और कार्यकर्ताओं ने जमकर मेहनत किया है। अब पार्टी के बड़े नेता उनके लिए जमीन पर उतरकर मेहनत करेंगे, ताकि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में फिर से कमल खिल सके। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में कोरबा विधानसभा से मिले नतीजे पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए विधानसभा प्रभारी वी रामा राव सहित अन्य पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं की जमकर पीठ थपथपाई।

कार्यक्रम में कोरबा विधायक एवं श्रम मंत्री लखन देवांगन, विधानसभा प्रभारी वी रामाराव, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव सिंह, देवेंद्र पांडे, संतोष देवांगन, डॉ आलोक सिंह, प्रफुल्ल तिवारी, हितानंद अग्रवाल, मनोज मिश्रा, पवन सिंह, नवदीप नंदा, अजय चंद्रा, पंकज सोनी, नरेंद्र देवांगन, कोरबा विधानसभा में निवासरत समस्त जिला पदाधिकारी, मंडल के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, सहित सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता तथा आम मतदाता उपस्थित रहे ।

