क्षेत्र के पखांजुर नगर वासी मच्छरों से परेशान-भाजयुमो अध्यक्ष सरकार,भाजपा जिला उपाध्यक्ष राय ने कहा

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू —

पखांजुर।
प्रशासन को आम जनता के स्वास्थ्य को लेकर कोई चिंता नहीं
पखांजुर नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत शाम होते ही मच्छरों का आतंक छा जाता है भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष व जिला भाजपा उपाध्यक्ष अशीम राय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े ब्लाक कोयलीबेड़ा के पखांजुर में सुविधाओं के नाम पर महज खानापूर्ति की जाती है आम जनता को सुविधा देने के बजाय सुविधा के नाम पर सिर्फ नोटों का बंदरबांट किया जाता है वर्तमान समय में नगर का यह हाल है कि आप कहीं एक जगह बैठ नहीं सकते नगरीय क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था ठीक से नही होने के कारण ना घर के सामने न किसी चौक चौराहे पर हर जगह का आलम ये है कि पूरे जगहों में मच्छरों का आतंक है कई वर्षों से क्षेत्र व नगर में प्रशासन द्वारा नालियों में नाही डीडीटी पाउडर का छिड़काव किया गया है ना ही मच्छरों को मारने के लिए कोई अन्य तरीका अपनाया गया है आम जनता के स्वास्थ्य के साथ पूरी तरह से खिलवाड़ कर रही है,नगर का हर एक आदमी आज मच्छरों से परेशान है प्रशासन के जवाबदार विभाग अगर इस पर कोई कार्यवाही नही करते है तो आम जनता के साथ मिलकर उस विभाग का घेराव बड़े स्तर पर किया जाएगा आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा शंकर सरकार ने कहा भविष्य में किसी तरह की गंभीर बीमारियों से नगर वासियो को न जूझना पड़े इसके लिए प्रशासन चाहे शाम सवेरे नगर में धुआं का छिड़काव करें या जल्द से जल्द डीडीटी पाउडर का लेकिन आम जनता को राहत मिलनी चाहिए अन्यथा उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।
वर्षो से नगर के नालियों को साफ सफाई नही किया गया जिससे मच्छर का प्रोकोप दिन व दिन बढ़ते ही जा रहे है जिस पर नगर पंचायत का कोई ध्यान नही है।नगर पंचायत द्वारा यदि नाली की साफ सफाई पर ध्यान दिया जाता तो इस प्रकार से नगर में मच्छर का प्रोकोप नही होता।


वही भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अशीम राय ने कहा मेरे कार्यकाल में नालियों के साफ सफाई पर ध्यान दिया जाता था समय समय पर दवाई का छिड़काव भी किया जाता था जिस कारण मच्छर का प्रोकोप नगर में नही था पर अब जिस प्रकार से मच्छर का प्रोकोप बढ़ते जा रहा है इस से नगर के लोगो को गम्भीर बीमारी से कोई बचा नही सकता।प्रशासन के जबाबदार विभाग और नगर पंचायत को इस और ध्यान देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!