आल इंडिया टेंट डीलर्स वेल्फेयर आर्गनाइजेशन टेंट ब्यवसायी क्रूज से पहुंए लक्ष्यदीप

आल इंडिया टेंट डीलर्स वेल्फेयर आर्गनाइजेशन का आकार एक्सीबिशन के साथ मिलकर देश भर के टेंट ब्यवसायी पुरी टीम के साथ सपरिवार क्रूज भ्रमण से पहुंचे लक्ष्यदीप ।
लक्ष्यदीप पहुंच कर पुरी टीम उस स्थान पर भी गई जहा भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी की लक्ष्यदीप समुद्र के किनारे कुर्सी पर बैठकर खिचाई गयी एक फोटो ने मालदीव की पुरी अर्थ ब्यवस्था को हिलाकर रख दी ।

पुरी टीम ने उसी अंदाज मे फोटो खिचाई और लक्ष्यदीप मे बहुत इंजॉय भी किया । लक्ष्यदीप के बाद क्रूज से पुरी टीम वापस मुम्बई के लिए प्रस्थान करेगी ।
अमरजीत सिंह दुआ के नेतृत्व मे लगभग सभी टेंट ब्यवसायी सपरिवार क्रूज पहुंच का आनंद ले रहे है । इसमे विशेष रुप से आल इंडिया टेंट डीलर्स वेल्फेयर आर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय महासचिव स करतार सिंह कोचर , आल इंडिया टेंट डीलर्स वेल्फेयर आर्गनाइजेशन के संरक्षक एवम छत्तीसगढ टेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष स अमरजीत सिंह दुआ ,छत्तीसगढ टेंट ओनर्स एसोसिएशन के महासचिव गुरदीप सिंह अजमानी विपुल सिंघल आल इंडिया टेंट डीलर्स वेल्फेयर आर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष , दादू भाई अध्यक्ष महाराष्ट्र टेंट एसोसिएशन बाबू भाईउत्तरकर्नाटकसे आल इंडिया टेंटडीलर्स वेल्फेयर आर्गनाइजेशन के उपाध्यक्ष, श्रीमति बलजीत कौर अजमानी बलजीत सिंह गंभीर दिलबाग सिंह छाबडा हरदीप सिंह सलूजा चरनजीत सिंह गंभीर राजविंदर सिंह गंभीर महेंद्र सिंह छाबडा जसपाल सिंह छाबडा परमजीत सिंह सलूजा भूपेंद्र सिंह गांधी इंदरजीत सिंह इच्छपुरानी बलबीर सिंह सलूजा महिन्दर सिंह नरेंदर सिंह सलूजा बिन्नी गंभीर निशा कश्यप रुबी छाबडा सोनिया इच्छपुरानी रोजी छाबडा गोल्डी छाबडा सत्या सलूजा सुरजीत कौर सलूजा महेन्दर कौर सलूजा कुलबीर कौर सलूजा रनजीत दुआ मीनू गंभीर जसमीत कौर गांधी रेशम गांधी नैनसी इच्छपुरानी मन्नत इच्छपुरानी चिमन दास रेलवानी गौतम हरिरमानी विनोद हरिरमानी पूजा हरिरमानी वैभवी हरिरमानी प्रिंस हरिरमानी संजय मोनडीवाले हर्षा मोनडीवाले स्वाती पाण्डेय आरोही पाण्डेय आदि के देश भर विभिन्न क्षेत्र के टेंट ब्यवसायी सपरिवार इस क्रूज भ्रमण पर निकले।

More From Author

तमिलनाडु के बाद अब ममता बनर्जी का भी तुष्टिकरण, पिछड़ों के आरक्षण पर अपने खास वोट बैंक का डाला डाका, पूर्व सांसद लखनलाल साहू ने हाई कोर्ट के फैसले को इंडी गठबंधन के गाल पर बताया तमाचा

वोट बैंक के लिए ममता बनर्जी ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को जारी करवाया प्रमाण पत्र :- कृष्ण कुमार कौशिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।