सब्जी की खेती करने वाले किसान का अपहरण कर उसकी हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को किया जबलपुर से गिरफ्तार

सब्जी की कीमत तय होने के बाद डिलीवरी के समय सब्जी की कीमत को लेकर मोलभाव करने और इस कारण से हुए झगड़े का बदला लेने अपहरण कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने जबलपुर से दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। तखतपुर थाना क्षेत्र के बांसाझाल में राजस्थान के रहने वाले भगवान राम विश्नोई जमीन लेकर सब्जी की खेती करते थे। उनसे सब्जी लेने से शाहबाज़ शरीफ उर्फ सनम अंसारी आया था ।सब्जी की तोड़ाई और पिकअप में लोडिंग के बाद सब्जी की कीमत को लेकर सनम अंसारी विवाद करने लगा। इस कारण से सनम अंसारी और भगवान राम बिश्नोई के बीच झगड़ा हो गया। इसी झगड़े का बदला लेने के लिए सनम अंसारी अपने भाई गुलशेर अहमद , अन्नू गौड़, गुलशन खान एवं शोएब उर्फ छोटू के साथ मिलकर वापस जबलपुर से बांसाझाल आया और भगवान राम विश्नोई का अपहरण कर थर्मस से उसके सर पर मारकर उसकी जान ले ली । भगवान राम के शव को कुंडा के पास फेंक दिया। इधर अचानक भगवान राम के गायब हो जाने से तखतपुर में इसकी शिकायत की गई ।अगले दिन भगवान राम की लाश भी मिल गई। घटनास्थल पर भगवान राम की मोटरसाइकिल और एक चप्पल मिला था। वहीं कृषि फार्म के कर्मचारियों से जानकारी मिली थी कि जबलपुर के वाहन चालक के साथ भगवान राम का झगड़ा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने जबलपुर से आरोपी गुलशेर अहमद को गिरफ्तार कर लिया था, जिसने हत्या की बात कबूल की थी। इसी मामले ने पुलिस हत्या के मुख्य आरोपी शाहबाज शरीफ उर्फ सनम अंसारी को भी गिरफ्तार किया है। पता चला कि इसी ने थरमस से सर पर वार कर भगवान राम विश्नोई की हत्या की थी और कुंडा कबीरधाम सड़क किनारे उसे फेंक दिया था। पुलिस इस अपहरण और हत्या के इस मामले में अन्य तीन आरोपियों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!