

रायपुर | 14 दिसंबर 2025
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री प्रखर पांडेय का रविवार अपराह्न लगभग 4:15 बजे रायपुर स्थित रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन से पुलिस महकमे सहित प्रदेशभर में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री पांडेय को हृदयघात (दिल का दौरा) पड़ने के बाद भिलाई से रायपुर लाया गया था। अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा उन्हें बचाने के लिए भरसक प्रयास किए गए, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें बचाया नहीं जा सका।
श्री पांडेय वर्तमान में पुलिस मुख्यालय, रायपुर में उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी), सीआईडी विभाग के पद पर कार्यरत थे। अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने कबीरधाम, सूरजपुर एवं दुर्ग जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य किया। इसके अतिरिक्त वे बिलासपुर और राजनांदगांव में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर भी तैनात रहे, जहां उनके कार्यों की सराहना की जाती रही।
उनके निधन पर छत्तीसगढ़ सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। संगठन ने कहा कि श्री पांडेय एक कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार और अनुशासित अधिकारी थे, जिनकी सेवाओं को सदैव स्मरण किया जाएगा।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे एवं शोकसंतप्त परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।
