अकबर खान का पुलिस द्वारा जुलूस निकाले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के बाद कथित तौर पर दाऊद के गुर्गे ने भाजपा नेता धनंजय गोस्वामी को दी जान से मारने की धमकी, सिविल लाइन में एफआईआर दर्ज

आकाश दत्त मिश्रा

बिलासपुर के भाजपा नेता को कथित तौर पर डी कंपनी दाऊद गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धसमकी इसलिए दी गई क्योंकि उन्होंने कुख्यात अपराधी अकबर खान का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।

रविवार को सरकंडा पुलिस ने बिलासपुर के भू माफिया , कांग्रेस नेता और तमाम अपराधों में सम्मिलित रहने वाले अकबर खान को गिरफ्तार किया था। उस पर कांग्रेस के ही एक नेता की जमीन हथियाने और उसकी प्रताड़ना से कांग्रेस नेता की खुदकुशी का मामला दर्ज है। अकबर खान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बाकायदा उसका जुलूस निकाला, जिसका वीडियो भाजपा नेता और हिंदू वादी कार्यकर्ता धनंजय गिरी गोस्वामी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। रविवार रात को ही उनके मोबाइल पर 7694003151 पर फोन आया जिसमें दूसरी ओर से बात करने वाले ने खुद को दाऊद की कंपनी का बताया और अकबर खान को अपना बाप बताते हुए सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट को हटाने की धमकी दी। गाली गलौज करते हुए धमकी देने वाले ने धनंजय गोस्वामी को उठा लेने और जान से मारने की भी धमकी दी।


इस घटना से ही समझा जा सकता है कि खुद को कांग्रेस नेता बताने वाला अकबर खान कितना बड़ा माफिया सरगना है। उसके गिरफ्तार होने के बाद उसके गुर्गे सोशल मीडिया और मीडिया पर निगाह रखे हुए हैं। अकबर खान के खिलाफ खबर छापने और दिखाने वालों को इस तरह से धमकाया जा रहा है। धनंजय गिरी गोस्वामी ने अकबर खान के गुर्गे द्वारा फोन पर धमकी देने और इसमें दाऊद इब्राहिम का कनेक्शन होने को बेहद संवेदनशील मानते हुए सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराया है।

सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर धमकी देने वाले के फोन नंबर के आधार पर आरोपी को ट्रेस कर रही है।


धनंजय गिरी गोस्वामी को फोन पर धमकी देने वाले की भाषा पूरी तरह स्थानीय लग रही है, इसलिए इस बात में कोई दम नजर नहीं आ रहा कि उसका संबंध डी कंपनी या दाऊद से है, लेकिन खुद को मुंबई से फोन करने और डी कंपनी से बताने के इस मामले को इतने हल्के में भी नहीं दिया जाना चाहिए। जाहिर सी बात है कि अगर यह धमकी सही है तो फिर यह भी जांच का विषय है कि क्या अकबर खान का कनेक्शन माफिया दाऊद से भी है। कुल मिलाकर इस पूरे घटनाक्रम ने अकबर खान की मुश्किलें और बढ़ा दी है, वहीं पुलिस को भी वक्त जाया किए बगैर उस अपराधी को जल्द से जल्द ढूंढ निकालना होगा, जिसने धनंजय को फोन पर धमकी दी है। आज एक बदमाश ने धनंजय को धमकी दी है। सोशल मीडिया पर न जाने कितने लोगों ने अकबर खान से संबंधित पोस्ट किया है, उन्हें भी इस तरह की धमकी आ सकती है। इसके बाद शायद निशाने पर मीडिया होगा। इसलिए इस पूरे मामले की जल्द से जल्द तहकीकात और गिरफ्तारी बेहद जरूरी है। इस पूरे घटनाक्रम ने यह जरूर बता दिया कि बिलासपुर में भी एक पूरा संगठित माफिया गिरोह बन चुका है, जिसके कनेक्शन देश-विदेश के डॉन के साथ भी है। यह सचमुच चिंता का विषय है।

More From Author

छत्तीसगढ़ बंगाली समाज ने धूमधाम से मनाया बांग्ला नव वर्ष पहला वैशाख, रंगारंग संस्कृतिक संध्या में शामिल हुए विधायक अमर अग्रवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में राजनीति गरमाई,कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव सहित विजय केसरवानी पर कार्यवाही की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।