छत्तीसगढ़ बंगाली समाज ने धूमधाम से मनाया बांग्ला नव वर्ष पहला वैशाख, रंगारंग संस्कृतिक संध्या में शामिल हुए विधायक अमर अग्रवाल


छत्तीसगढ़ बंगाली समाज द्वारा तोरवा स्थित बंगाली भवन में बड़े धूमधाम से  बंगाली नव वर्ष मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल ने कहा आजादी से लेकर देश के सांस्कृतिक इतिहास में बंगाली समाज ने एक से बढ़कर एक विभूति दिए है। उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक दल भाजपा के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी भी बंगाली समाज से है। छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के साल भर चल रहे कार्यक्रम की उन्होंने सराहना की। इस अवसर पर समाज के उन विभूतियों का भी सम्मान किया गया जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।


उनमें से समाज के प्रदेश अध्यक्ष आर एन नाथ पार्षद मोती गंगवानी पूर्वी मंडल के अध्यक्ष निम्मा जिवनानी रायपुर संभाग के समाज के प्रभारी पिंकू घोष अंबिकापुर के समाज के प्रभारी निरंजन विश्वास छत्तीसगढ़ बंगाली अकादमी के संस्थापक नमिता घोष महासचिव गोपाल चंद्र मुखर्जी लेडीज क्लब टिकरापारा के अध्यक्ष रीता विश्वास सेंट्रल बंगाली समाज के अध्यक्ष बी सी गोलदार छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के संरक्षक एवं निखिल भारत बग साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष एके गांगुली निहाल रंजन मलिक सोमा एमएल मल्लिक रूना डांस क्लासेस से रुना दास राजकिशोर नगर कालीबाड़ी से धनंजय भट्टाचार्य पवन तपन गोस्वामी का श्रीफल एवं मोमेंटो के साथ समाज के पदाधिकारी ने सम्मान किया। मंच का सफल संचालन प्रदेश महासचिव पल्लव धर  और पार्थो चक्रवर्ती ,पूर्ति धर, सोमा मलिक द्वारा किया गया।
इस मौके पर समाज के ही बच्चों, युवाओं, महिलाओं और पुरुषों ने रविंद्र संगीत और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उपस्थित दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

देर रात तक चले इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज के डॉक्टर एस के मजूमदार, रंजीत कुमार बोस, डॉ अनूप विश्वास जिला अध्यक्ष, अचिंतो कुमार बोस, नरेंद्र चंद्र दे, पिंटू भट्टाचार्य, भास्कर दास, अभिजीत विश्वास, शुभंकर राय, डॉ अभिजीत मजूमदार, संतोष घोष सोमा घोषसुनील राय डब्बू राव, माय लविंग के अध्यक्ष पूर्ति धार महासचिव कल्पना दे प्रणति बारीक अरुंधति मुखर्जी राखी गुहा चंद्र चक्रवर्ती अनामिका चक्रवर्ती सीमा बोस , भाग्यलक्ष्मी उमा श्यामजीत प्रीति दे श्यामोली दे पपिया भट्टाचार्य इशिता धर तापस सरकार सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे देर रात तक चले इस कार्यक्रम के बाद डिनर का आयोजन भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!