जेएमपी महाविद्यालय तखतपुर में मनाया गया वार्षिक उत्सव

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

शासकीय जेएमपी महाविद्यालय तखतपुर में वार्षिकोत्सव आयोजन विधायक श्रीमती रश्मि सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया जहां पर विधायक ने विद्यालय के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को स्मृति चिंह एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। वहीं महाविद्यालय परिवार की आरे से विधायक सहित सभी अतिथियों को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया।

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा कि वार्षिकोत्सव के माध्यम से पूरे सालभर के गतिविधियों की जानकारी साझा करते है साथ ही पढाई के तनाव में से कुछ पल निकालकर मस्तिष्क को अन्य पाठ्येत्तर गतिविधियों की ओर जोडते है जो पढाई जीवन को और ज्यादा रोचक बनाता है महाविद्यालयीन छात्र जीवन जिंदगी का एक ऐसा पडाव होता है जहां से छात्रों की दिशा तय होती है कि वे आगे किस क्षेत्र में अपना कदम बढाऐंगे जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके। कार्यक्रम का शुभांरभ अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में अध्यक्षता नगरपालिका तखतपुर के अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा मुन्ना श्रीवास विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पाण्डेय जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मुन्ना श्रीवास रहे। सभी अतिथियों के विद्यालय की ओर से स्मृति चिंह और बेच लगाकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात विधायक श्रीमती रश्मि सिंह एवं अन्य अतिथियों ने महाविद्यालय के प्रतिभावन तथा अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिंह देकर पुरस्कृत किए। कार्यक्रम को नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा मुन्ना श्रीवास एवं जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पाण्डेय ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन क्रिडा अधिकारी डां बसंत अचंल एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्य श्रीमती मधुलिका लाल ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की ओर से मांग पत्र मनीषा साहू ने वाचन किया। इस अवसर पर सुनील शुक्ला पार्षद टेकचंद कारडा मुकीम अंसारी कोमल सिंह ठाकुर लवली हूरा कैलाश देवांगन सुनील आहुजा अजय लूथर विमला जांगडे चंद्रप्रकाश देवांगन बिहारी देवांगन अभिषेक पाण्डेय आकिल रिजवी सुनील जांगडे राजू सिंह ठाकुर राहुल तिवारी मीना शर्मा राजीव शर्मा एस एन लदेर सीमा मनीषा नाथ एस के पांडे विवेक अग्रहरि बीडी जांगडे डी चंद्रवंशी ए के जिज्ञासी बिंदू कौशल रश्मि जैन पार्वती पटेल मीरा गुप्ता प्रकाश ठाकुर मनीषा साहू शारदा धुरी चांदनी पटेल खुशबू कौशिक सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!