समयुक्ता और लीनेस क्लब बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में रंग पंचमी के अवसर पर हो उसली मिलन का एक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। दोनों संस्थाओं के सभी सदस्यों ने अपनी अपनी रुचि के अनुसार गीत, नृत्य की प्रस्तुतिदी। सभी ने बहुत ही खुशनुमा माहौल में हाउजी, गेम, पन्चुयलिटी गेम का आनन्द लिया। विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया। दोनों संस्थाओं के पदाधिकारी अध्यक्ष वीना अग्रवाल और लीनेस शोभा चाहिल, सचिव शशि आहूजा और लीनेस हंसा सेलारका, कोषाध्यक्ष
डा सत्यभामा अवस्थी और लीनेस संतोष सराफं के साथ रश्मि मिश्रा, हेमलता अग्रवाल, सतिंद्र कौर, दक्षा जोबनपुत्रा, ललिता कश्यप,मंजू शाह, रश्मि खंडेरिया, नीरू अग्रवाल, रंजना दीक्षित, प्रमिला चोपड़ा,मंजू तिवारी,भारती तिवारी, जीत उपवेजा, अनिमा मिश्रा, गायत्री कश्यप बैठक में उपस्थित थी। यह जानकारी वीना अग्रवाल द्वारा दी गई।