तारबाहर पुलिस ने चोरी के एक मामले को सुलझाते हुए सांई मंदिर के पीछे मैग्नेटो मॉल के पास रहने वाले चोर मोहम्मद इसाक खान को गिरफ्तार किया है। क्रांति नगर में रहने वाली मंजू अहिरवार के सूने मकान में 4 नवंबर 2023 को चोरी हुई थी। चोर ने घर के अलमारी को तोड़कर उसमें रखे नगद ₹25,000, वीवो कंपनी का एक मोबाइल और सोने का नाक की फुल्ली चोरी की थी जिसकी कुल कीमत 34,000 थी। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी बीच चोरी और नकबजनी के पुराने मामलों में पूछताछ के दौरान पुलिस ने कुख्यात चोर मोहम्मद इसाक खान को पकड़ा, जिससे पूछताछ में इस चोरी के मामले का भी खुलासा हुआ। चोर के पास से पुलिस ने मोबाइल जप्त किया है ,लेकिन सोने के जेवर के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, तो वही नगद रकम उसने खर्च कर डाली है।