रविवार शाम को बिलासपुर के कतिया पारा इलाके में रिहायशी मकान में आग लग गई, जिसमें मां और बच्चे की जिंदा जलकर मौत हो गई ।आगजनी की यह घटना कतिया पारा शिखा वाटीका के पास घटित हुई ।पता चला कि इस मकान में रहने वाले मकान मालिक रोमी कश्यप ने थिनर बनाने के लिए घर में बड़े पैमाने पर तारपीन तेल का भंडारण कर रखा था। अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी लेकिन घर में तारपीन तेल होने के कारण इस आग ने भयानक रूप ले लिया। इस आग की चपेट में नम्रता कश्यप और उनका 6 वर्षीय बेटा अर्थ कश्यप आ गया, जिनकी झुलसने और दम घुटने से मौत हो गई।
सूचना पाकर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे, जिन्होंने जलते हुए मकान से नम्रता कश्यप और उनके बेटे अर्श कश्यप को निकाला जिन्हें गंभीर अवस्था में अपोलो ले जाया गया लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका । इस आगजनी में घर पूरी तरह खाक में तब्दील हो चुका है ।
पता चला कि इस मकान में मुन्ना कश्यप अपने दो बेटे रोहित, रोमी कश्यप, रोमी की पत्नी नम्रता और 5 साल के पोते के साथ रहते थे। जैसे ही मकान में आग लगी उसने विकराल रूप ले लिया, जिसकी चपेट में रोमी की पत्नी नम्रता और बेटा अर्ष आ गए। मकान में आग लगा देखकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। लोगों को यह डर भी सताने लगा कि आग उनके घरों तक ना पहुंच जाए। घटना के समय रोमी के पिता मुन्ना और भाई रोहित घर में नहीं थे। इस आगजनी में घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया है । मामले में इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर जांच कर सच्चाई का पता लगाएंगे।