
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-13.9.22

पखांजूर–
कोयलीबेड़ा इलाके के ग्राम पंचायत केसोकोड़ी के गांव संबलपुर स्थित मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षिका को हटाए जाने के बाद अब तक वहां शिक्षक के नहीं पहुंचने ग्रामीणों कोयलीबेड़ा पहुंच बीईओ कार्यालय का घेराव कर वहां धरना दे दिया । दिन भर कार्यालय के सामने बैठे रहने के बाद जब अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया मंगलवार को शिक्षक पहुंच जाएंगे तब ग्रामीण वहां से हटे और वापस लौट गए । विदित हो कि 31 अगस्त को शिक्षिका के खिलाफ ग्रामीणों व बच्चों से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा उसे हटाने की मांग
करते ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी कर दी थी । शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा उसे हटाने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने स्कूल का ताला खोला था । संबलपुर स्थित मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षिका स्वातीरोष खलको का तबादला सिकसोड़ के स्कूल में कर दिया गया है । वहीं सिकसोड़ के शिक्षक अहिंद्र राय का तबादला संबलपुर में किया गया है । लेकिन अबतक अहिंद्र राय को स्कूल से रिलीव नहीं किया गया है , जिससे शिक्षिका भी दूसरे शिक्षक को चार्ज नहीं दे पा रही हैं । इस स्थिति में स्कूल में पढ़ाई ठप है।
