

आलोक अग्रवाल
गणतंत्र दिवस के पूर्व शनिवार को सुरक्षा के मद्देनजर एहतियातन बिलासपुर रेलवे स्टेशन की सघन जांच की जा रही थी। इसे जांच के दौरान पुलिस के हाथ बड़ी मात्रा में गांजा लग गया। शनिवार को थाना प्रभारी एआई खैरानी के नेतृत्व में आरपीएफ ,डॉग स्कॉट के साथ बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर जांच कर रही थी ।इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर दो ट्रॉली बैग और तीन अन्य बैग मिले । जांच करने पर इनमें गांजा पाया गया। लावारिस हालत में मिले सभी बैग को जप्त कर जब उसकी तौल की गई तो गांजे की कुल मात्रा 48 किलोग्राम पाई गई जिसकी अनुमानित कीमत 2लाख 40 हज़ार रुपये बताई जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से की जारी जा रही जांच के दौरान संजोग से ही पुलिस के हाथ गांजे की बड़ी खेप लग गई ।उड़ीसा से लगातार बिलासपुर और आसपास के क्षेत्र में गांजा तस्करी की जा रही है और अधिकांश तस्करी रेल मार्ग से ही होती है। लाख कोशिशों के बावजूद अधिकांश गांजा तस्कर अपने मकसद में कामयाब हो रहे है। इस लेकर आरपीएफ को सुरक्षा व्यवस्था और भी तगड़ी करनी होगी।
