पुरानी रंजिश पर दोस्तों के साथ मिलकर हथियार लहराते हुए एक व्यापारी को मार पीटकर जान से मारने की धमकी देना तीन हमलावरों को महंगा पड़ गया।कोतवाली पुलिस मौके से मामले में संलिप्त दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर मामले की विवेचना में जुट गई है।जानकारी के अनुसार शनिचरी के व्यापारी अंकित ग्वाला ने कोतवाली थाने में शिकायत करते हुए पुलिस को यह बताया कि वो शनिवार की सुबह शनिचरी चौक में नास्ता कर रहा था,,तभी भाजपा के पूर्व महापौर तथा वर्तमान पार्षद विनोद सोनी के भतीजे एवं उसके दोस्तों के द्वारा मेरे साथ पुरानी रंजिश के नाम पर ना केवल मारपीट किया गया,,बल्कि मुझे हथियार दिखाकर जान से मारने का भी धमकी दिया गया।उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने हमलावरों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।पुलिस ने शिकायत के आधार पर भाजपा नेता विनोद सोनी के नाबालिग भतीजे एवं उसके नाबालिक साथी को गिरफ्तार कर लिया है,, वहीं तीसरे की तलाश कोतवाली पुलिस कर रही है।बताया जा रहा है कि फरार तीसरा आरोपी पूर्व में हाफ मर्डर के मामले में सजा भी काट चुका है।आपको बता दें कि जैसे ही पुलिस पार्षद विनोद सोनी के भतीजों को गिरफ्तार कर थाना लेकर पहुंची,,उसके थोड़े देर बाद अपने भतीजों को पुलिस से छुड़ाने के लिए थाना पहुँचकर विनोद सोनी ने पूरी एड़ी चोटी एक कर दी,,लेकिन पुलिस के सामने पार्षद विनोद सोनी की एक नही चली।
मो नासिर