गौरव पथ और इमलीपारा में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, तीन दुकानों को किया गया सीलअवैध पार्किंग और बकाया किराया बना कार्रवाई की वजह, निगम और यातायात पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

बिलासपुर। नगर निगम और यातायात पुलिस ने गुरुवार को गौरव पथ और इमलीपारा क्षेत्र में संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन दुकानों को सील कर दिया। यह कार्रवाई यातायात में बाधा और किराया बकाया रहने के मामलों में की गई।

गौरव पथ स्थित रायल मोटर्स की दुकान पर लंबे समय से सड़क किनारे कबाड़ गाड़ियां खड़ी कर ट्रैफिक व्यवस्था बाधित की जा रही थी। निगम के अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रमिल शर्मा के अनुसार, कई बार चेतावनी और नोटिस दिए जाने के बावजूद दुकान संचालक ने सुधार नहीं किया। गुरुवार को जब निगम व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो विरोध भी हुआ, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में स्थिति नियंत्रण में रही और दुकान को सील कर दिया गया।

संचालक ने अन्य दुकानों पर कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की, जिस पर अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सभी दुकानों की जांच की जाएगी और नियमों के उल्लंघन पर समान कार्रवाई होगी।

इमलीपारा में कबाड़ी की दो दुकानें सील
इमलीपारा रोड पर राजा रघुराज सिंह स्टेडियम के पीछे स्थित दो कबाड़ी दुकानों पर भी कार्रवाई की गई। दुकान क्रमांक 11 और 13, जिन्हें अनिल पांडेय संचालित कर रहे थे, पर लंबे समय से किराया बकाया था। कई नोटिस भेजे जाने के बाद भी भुगतान न होने पर नगर निगम ने दोनों दुकानों को सील कर दिया।

गलत पार्किंग पर भी सख्ती
यातायात पुलिस ने गलत जगह गाड़ी पार्क करने वालों पर भी लगातार कार्रवाई की है। सार्वजनिक स्थानों पर खड़ी गाड़ियों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं 122/177 और 117/177 के तहत 300-300 रुपए जुर्माना लगाया जा रहा है। नो पार्किंग जोन से टो की गई गाड़ियों पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है।

अभियान जारी रहेगा


निगम अधिकारी प्रमिल शर्मा ने कहा, “यह कार्रवाई केवल शुरुआत है। शहर में जहां भी अतिक्रमण या नियमों का उल्लंघन होगा, वहां कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

नगर निगम की इस मुहिम से शहरवासियों को यातायात में राहत मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!