26 जनवरी, 2020 को व्हाइट फॉक्स फिल्म्स के बैनरतले बन रही छत्तीसगढ़ी फ़िल्म *काली* द फाइनल वर्डिक्ट जिसके निर्माता इरशाद क़ुरैशी एवं कर्ण अग्रवाल, सह-निर्माता राजेन्द्र जायसवाल, नीरा सिंह, निर्देशक एन.हरीश हैं, कहानी एवं पटकथा जय जायसवाल की हैं। फ़िल्म के कुछ विशेष अंश की शूटिंग देवरीखुर्द पुरानी बस्ती में सम्पन्न होगी। ख़ास बात यह है कि इस फ़िल्म के एक दृश्य में आज़ाद युवा संगठन के प्रमुख इशहाक कुरैशी विशेष भूमिका में नज़र आएंगे। यह छत्तीसगढ़ी फ़िल्म महिला प्रधान होने के साथ-साथ मनोरंजन से भरपूर और बेहतरीन गीतों से सजी हुई है। निर्माता इरशाद क़ुरैशी के गृहग्राम व बेहतरीन लोकेशन होने के कारण देवरीखुर्द को प्राथमिकता दी गई है। बिलासपुर शहर के युवाओं के द्वारा बनाई जा रही इस फ़िल्म में छत्तीसगढ़ी संस्कृति को पूरा ध्यान में रखा गया है इस फ़िल्म को इसी वर्ष सितंम्बर माह में थियेटर एवं मल्टीप्लेक्स में रिलीज करने की संभावना है।