शेयर ट्रेडिंग में दोगुना मुनाफा का झांसा, सीएमडी कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल की पत्नी से 59.87 लाख की ठगी

शेयर बाजार में दोगुना मुनाफा कमाने का सपना दिखाकर ठगों ने सीएमडी कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ. कमलेश जैन की पत्नी अल्पना जैन से करीब 59.87 लाख रुपए की ठगी कर ली। चार महीने तक अल्पना जैन ठगों के बताए बैंक खातों में लगातार रुपए ट्रांसफर करती रहीं, लेकिन अंत में जब संपर्क के सारे माध्यम बंद हो गए, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, परिजात कैसल, रिंग रोड निवासी अल्पना जैन की मोबाइल के माध्यम से एक व्यक्ति पांडेय से बातचीत हुई थी। पांडेय ने उन्हें शेयर ट्रेडिंग कंपनी गणेशम् सिक्योरिटीज, मुंबई से जुड़ने का प्रस्ताव दिया। 7 जनवरी को उन्होंने डीमैट खाता खुलवाया और अगले दिन 30 हजार रुपए का भुगतान यूपीआई के माध्यम से कर खाता एक्टिव कराया।

इसके बाद प्रवीण नामक ब्रोकर ने उनसे संपर्क किया और अलग-अलग किस्तों में निवेश की प्रक्रिया शुरू करवाई। सोने के दाम बढ़ने की खबरों के आधार पर और अधिक निवेश के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसी क्रम में अल्पना जैन ने कई बार अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर किए। ठगों ने मुनाफा 1.34 करोड़ रुपए तक पहुंचने का दावा किया और इस रकम को खाते में ट्रांसफर करने के नाम पर भी और राशि जमा करवाई।

कुल मिलाकर उन्होंने 59 लाख 87 हजार रुपए निवेश कर दिए, लेकिन ना तो मुनाफा मिला और ना ही मूलधन वापस मिला। जब सभी फोन नंबर बंद हो गए और कस्टमर केयर से कोई जवाब नहीं मिला, तब उन्होंने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अब बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की जांच कर रही है। साथ ही साइबर सेल की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!