


समाजसेवी पायल लाठ सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार की महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष बनाई गई है।
उनके सामाजिक कार्यों को देखते हुए एवं विभिन्न संगठनों से जुड़ कर काम करने के कारण उनको यह जवाबदारी दी जा रही है । प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती नीरू बिष्ट एवं चेयरमैन अनिल यादव द्वारा पायल लाठ को बनाया गया सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार एकता एवं अपराध नियंत्रण संगठन का यूथ प्रेसिडेंट। महिला विंग उनके सामाजिक कार्यों देखते हुए मनोनीत किया गया है। पायल एक समाज सेविका एवं रोटरी में भी असिस्टेंट गवर्नर के पद पर नियुक्त है। पायल सीएसपीडीसीएल मैं भी आंतरिक शिकायत समिति की गैर शासकीय सदस्य है। प्रदेश महासचिव चंचल सलूजा ने उनको बधाई देते हुए कहा कि सर्वश्रेष्ठअंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार मैं आने से इस संस्था को नई दिशा मिलेगी।

