

बिलासपुर। पचपेड़ी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां रेत से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मल्हार के ग्राम जैतपुर निवासी लीलाराम केंवट के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, लीलाराम पिछले दो महीनों से मल्हार निवासी राजेश्वर केंवट के ट्रैक्टर को चला रहा था। शुक्रवार को वह जोंधरा घाट से रेत लोड कर ट्रैक्टर मालिक के घर के पास खड़ा कर आया था। शनिवार सुबह वह रेत लेकर डिडनेश्वरी मंदिर की ओर जा रहा था। रास्ते में हनुमान डबरी के पास एक संकरे सीसी रोड पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मोड़ पर नहर में पलट गया।
हादसे के वक्त लीलाराम ट्रैक्टर के इंजन पर बैठा था और ट्राली के नीचे दब गया। स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह हादसा ट्रैक्टर चालकों की सुरक्षा और अवैध रेत परिवहन के खतरों पर फिर से सवाल खड़े करता है।
