


ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सैनिकों के सम्मान में शनिवार को बिलासपुर में सिंदूर शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच की अगवाई में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों, पूर्व सैनिक और महिला संगठनों ने यह आयोजन किया। दोपहर बाद यह यात्रा लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान से शुरू हुई, जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, विधायक धरमलाल कौशिक , मेयर पूजा विधानी, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सिंह आदि शामिल हुए। हाथों में बैनर पोस्टर लिए भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष और सैनिक एवं सैनिक परिवार इस शोभा यात्रा में शामिल हुआ।


लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान से होकर यह यात्रा सीएमडी चौक स्थित अमर जवान चौक पहुंची यहां पूर्व सैनिक महेंद्र प्रताप सिंह राणा और ग्रुप कैप्टन संजय पांडे का विशेष सम्मान किया गया। देश के बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद स्मारक पर 1100 दीये जलाए गए । महिला और सामाजिक संगठन की ओर से स्मारक को फूल मालाओं से सजाया गया। ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सैनिकों के परिवार से सुनीता साहू , सोनिया साहू ,अनीता कौशिक और अनु साहू भी इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद रही। यात्रा के आरंभ में सैनिकों के माथे पर तिलक लगाया गया। कई स्थानों पर स्टाल लगाकर यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया गया और उन्हें लस्सी, छाछ, जल जल आदि प्रदान किए गए। सीएमडी कॉलेज मैदान में रंगोली सजाई गई। सिंदूर शौर्य यात्रा में शामिल लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था।



