एनएच-130 पर दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से दो युवकों की मौत

सरगांव। सरगांव थाना क्षेत्र में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार रात एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ, जब राष्ट्रीय राजमार्ग-130 पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, किशन राजपूत (23) और टिकेश्वर राजपूत (35), दोनों निवासी ग्राम घुठेली, थाना पथरिया, जिला मुंगेली, बाइक क्रमांक सीजी 28 क्यू 5624 से अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने अचानक बाइक को विपरीत दिशा में मोड़ दिया, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (क्रमांक सीजी 04 एमयू 2255) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक ट्रक में फंस गई और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही सरगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मर्ग क्रमांक 36/25 दर्ज कर बीएनएसएस की धारा 194 के तहत मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच-130 पर ट्रकों की तेज रफ्तार के चलते इस क्षेत्र में आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिसे लेकर प्रशासन को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!