न्यायधानी बिलासपुर के समीप ग्राम सीपत (चमेटा)के पतेश्वर मंदिर में शांता फाउंडेशन बिलासपुर के तत्वावधान से महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया!! साथ ही साथ शांता फाउंडेशन बिलासपुर के सदस्यों के द्वारा पूरे विश्व में फैले वैश्विक महामारी से निजात दिलाने की कामना, शांति, सद्भाव एवं उन्नति के आशीर्वाद के लिए प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर शांता फाउंडेशन के संस्थापक समाजसेवी नीरज गेमनानी ने कहा कि महाशिवरात्रि का पावन पर्व बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।मंदिर में स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइंस का पालन किया गया। ताकि लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। प्रसाद वितरण दौरान आशीष गुप्ता,नेहा तिवारी,रुपाली पाण्डेय,सोनल मिश्रा,प्रकाश झा,अभिषेक माखीजा, विक्रम सिंह,राहुल भोई,दानेश राजपूत उपस्थित रहे ।