आसिफ खान
सूरजपुर में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मसीही समाज के द्वारा क्रिसमस रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली बन्दरपुर से प्रारंभ होकर स्टेडियम ग्राउड पर समाप्त हुआ। रैली में सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों से मसीही लोगों ने शिरकत किया। रैली की शुरुआत पास्टरों के द्वारा प्रार्थना व आर्शीवाद देकर किया गया। रैली का मुख्य आकर्षण छोटे-छोटे नौनिहालों द्वारा प्रभु यीशु मसीह के जन्म की कथा का व्याखान झांकी व नवयुवकों के द्वारा स्किट के माध्यम से नशा मुक्ति, डिपरेशन, मानसिक तनाव गलत संगति में लिप्त युवाओं को संदेश दिया। कार्यक्रम पश्चात अंतिम चरण में छोटे नौनिहालों सहित उत्कृट कार्य करने वाले युवाओं को भी सम्मानित किया।
गत 22 दिसंबर को संयुक्त मसीह सेवा समिति, सूरजपुर के बैनर तले जिले के मसीही समाज ने रैली का आयोजन किया। उक्त रैली चन्दरपुर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग होते हुए संयुक्त कार्यालय से वापस होकर अग्रसेन चौक होते हुए केतका रोड से स्टेडियम मैदान में समापन किया गया। मंच का संचालन पास्टर रवि देवागंन व श्रीमती लविना जाल ने किया। जिसमें समाज के छोटे, बड़े व बुजुर्गो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। रैली के माध्यम से प्रभु यीशु मसीह के जन्म की कथा झांकी द्वारा बहुत ही मनमोहक तरीके से प्रस्तुत की गई। वही रैली में उपस्थित लोगों को मसीह भजनों पे थीरकते देखा गया। बी.सी एफ बरोल वर्ष के माध्यम से नशे, मानसिक तनाव में फंसे युवक-युवतीयो को रिकट के माध्यम से संदेश दिया, यही नवयुवको पर ही देश की जिम्मेदारी है यह संदेश बताया गया। नगर के प्रमुख चौक चौराहो पर भजन की प्रस्तुति दिया गया। वहीं सरगुजा संभाग के लिए विशेष प्रार्थना भी किया। उपस्थित मसिहजनो के द्वारा खिष्ट जन्मोत्सव पर कहा कि प्रभु यीशु का जन्म का संदेश हमें प्रेम शति मावनता त्याग सदभावना व भाईचारे का संदेश देता है।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथितियों का स्वागत बैच लगाकर किया गया। कोरिया, सरगुजा व जन्य जिलों से आए सभी अतिथियों का आत्मिक स्वागत किया गया। सभी का उत्साह बढ़ाने हेतू सभी छोटे बड़े को पुरस्कार से नवाजा गया व संयुक्त मसीह सेवा समिति द्वारा समाज के जागरूक व कर्मठ युवक-युवतियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिक चिन्ह देकर सभी को सम्मानित किया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्षा विजय दादर कोरिया जिला अध्यक्ष डेविड मार्टिन को भी सम्मानित किया गया। वही रैली में अच्छे कार्य के लिए बरनावास हसदा व विजय देवांगन, गोडरान लकड़ा, प्रमोद दास, ईश्वर सिंह, अमृत केरकेट्टा को भी सम्मानित किया गया। रैली को सफल बनाने के लिए पास्टर सन्नी लाल, बरनावास हसदा, उमेश रवि सहित पास्टर डी. जॉय व संतोष वर्गीस की अहम भूमिका रही।