
आलोक

हिर्री थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई दुर्ग रोडवेज की बस जशपुर जिले के बगीचे से दुर्ग तक चलती है। रोज की तरह रविवार की रात बगीचा से दुर्ग जाने के लिए बस निकली थी। बस जब भोजपुरी टोल प्लाजा के करीब पहुंची तभी नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई । सुबह-सुबह बस के चालक को झपकी आ गई, जिससे बस अनियंत्रित हो गई। घटना की जानकारी होने पर पुलिस और 112 की टीम ने घायलों को तत्काल बिल्हा और सरगांव के अस्पतालों में पहुंचाया । कुछ को सिम्स में भी भर्ती किया गया है।



सोमवार सुबह दुर्ग रोडवेज की बस बिलासपुर में सड़क हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बगीचा से दुर्ग जाने के लिए निकली बस के ड्राइवर को तड़के झपकी आ गई, इस वजह से तेज रफ्तार बस खड़ी ट्रक से जा भिड़ी। इस हादसे में बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में 22 यात्री घायल हुए हैं , इनमें से चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है।