स्थापना दिवस पर लायंस क्लब बिलासपुर में जरूरतमंद बच्चों को किया गर्म कपड़ों का वितरण


लायंस क्लब बिलासपुर के स्थापना दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला मौपका जनपद में स्कूल के सभी 178 बच्चों को ठंड से बचने के लिए उलन स्वेटर उनके साइज का देकर सेवा की गई एवं बच्चों को बिस्कुट और टॉफी का वितरण किया गया बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम लायंस क्लब के स्वागत में किया गया! इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीजन चेयरमैन लायन परमजीत सिंह जी सलूजा एवं शासकीय प्राथमिक शाला मौपका की प्रधानाचार्य श्रीमती तिवारी जी का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया लायंस क्लब के अध्यक्ष उमेश मुरारका द्वारा बताया गया लायंस क्लब बिलासपुर को 59 साल पूर्ण हो गए गोल्डन जुबली एयर आरंभ हो गया है बच्चों को स्वेटर पहनने की हिदायत दी गई ताकि बच्चे ध्यान लगाकर पढ़ सके अध्यक्ष द्वारा सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई!रीजन चेयरमैन लायन परमजीत सिंह सलूजा जी द्वारा बताया गया कि लायंस क्लब सेवाभावी संस्था है जरूरतमंदों तक सेवा का कार्य करती है सांस्कृतिक कार्यक्रम के छात्र-छात्राओं को ला. परमजीत सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस कार्यक्रम में लायंस क्लब के सदस्य ला.परमजीत सलूजा ला. राजकुमार खेत्रपाल ला.विनोद मित्तल ला.जी. एम.गुप्ता एवं चंद्रप्रभा गुप्ता ला.संजय गुप्ता Z C ला.शैलेश बाजपेई ला.नरेश
लिखमानया ला. रमेश अग्रवाल ला.देवेंद्र टुटेजा ला.मनजीत अरोड़ा विमल केडिया ला.अरविंद दीक्षित ला. G. L.जैन ला.नरेश भंडारी ला. अरुण शुक्ला ला. अभय ताम्रकार अध्यक्ष ला. उमेश मुरारका एवं सचिव लायन नवीन अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित थे सचिव ला. नवीन अग्रवाल द्वारा सभी काआभार किया गया शासकीय प्राथमिक शाला मौपका द्वारा भी धन्यवाद एवं आभार दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!