
एक तरफ पर्यावरण संरक्षण की बात की जाती है और दूसरी ओर नगर निगम ही पेड़ों की दुश्मन बन बैठी है। एक बार फिर गुपचुप तरीके से यातायात कार्यालय से इमली पारा शहीद विनोद चौबे रोड जाने वाली सड़क पर बीचो-बीच मौजूद पीपल के विशालकाय पेड़ को गुपचुप तरीके से काट दिया गया । यह पेड़ सड़क के बीचो बीच होने से एक तरह से डिवाइडर का काम कर रहा था लेकिन यह दलील देते हुए कि इस पेड़ के चलते लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, इस पेड़ को बिलासपुर नगर निगम ने काट डाला ।पेड़ काटे जाने से पर्यावरण प्रेमी और सामाजिक कार्यकर्ता काफी आक्रोशित है और इसका विरोध शुरू हो चुका है तो वही नगर निगम पेड़ काटकर लोगों को राहत दिलाने का दावा कर रही है।
