बहू के साथ ससुर ने की बदसलूकी, तो वहीं रास्ते में बैठकर ताश खेलने से किया मना तो युवक को बदमाशों ने पीट दिया

रवी रेसीडेंसी के सामने मोपका में रहने वाली श्वेता गुप्ता महेंद्रगढ़ चिरीमिरी में शासकीय नर्स के पद पर कार्यरत है, जिसकी शादी 2017 में बहतराई निवासी राम विहार साहू के पुत्र अविनाश साहू के साथ सामाजिक रीति रिवाज के साथ हुई थी। दोनों को पांच वर्ष की पुत्री भी है । श्वेता का आरोप है कि उसके पति का अन्य कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध है, जिस वजह से दोनों के बीच निभ नहीं पायी। मामला कोर्ट भी पहुंचा जहां पति ने पत्नी के साथ राजी खुशी रहने की बात कही, लेकिन फिर भी वह अब भी अन्य महिला के साथ संबंध रखा हुआ है। इसी बात को लेकर श्वेता गुप्ता अपनी सास अंबिका साहू से मिलने उनके घर गई थी। श्वेता का आरोप है कि उसे देखकर उसका ससुर राम बिहारी साहू भड़क गया और गंदी-गंदी गालियां देते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। किसी तरह से उसकी सास अंबिका साहू ने बीच बचाव किया, लेकिन ससुर ने कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी, जिसकी रिपोर्ट श्वेता गुप्ता ने सरकंडा थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी ससुर के खिलाफ धारा 294, 506 के तहत मामला दर्ज किया है।

इधर ग्राम पेंडारी में रहने वाले रोजी मजदूर अजय खांडे का ताश खेल रहे लोगों के बीच चौधरी बनना भारी पड़ गया। सुबह अजय खांडे नहाने के लिए तालाब जा रहा था। रास्ते में टिल्ली, अहमद सतनाम आदि ताश खेल रहे थे। अजय ने उन्हें उलाहना देते हुए कहा कि रास्ते में बैठकर ताश क्यों खेल रहे हो
अजय के इस तरह दखल देने से तीनों भड़क गए और फिर टिल्ली, अहमद और सतनाम ने गाली गलौज करते हुए अजय खांडे की पिटाई कर दी, जिससे उसे चोट आई है, मामले की शिकायत सकरी थाने में की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!