

महेंद्र यादव रामनगर लिंगियाडीह सरकंडा में रहता है जिसका नेहरू चौक में टैटू प्लस फास्ट फूड का दुकान है। मंगलवार रात को उसके कैफ़े में आकर्ष राव गायकवाड़ पहुंचा, जिसके पीछे कैफे में पहुंचे धर्मेंद्र गौतम ने पहुंचकर गाली गलौज शुरू कर दी। जब महेंद्र यादव ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो दोनों वहां से चले गए लेकिन कुछ देर बाद दोनों ही वापस आए और महेंद्र यादव को जान से मारने की धमकी देते हुए धर्मेंद्र गौतम ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे महेंद्र के हाथ कंधे और शरीर के अन्य हिस्से में चोट आयी। इस दौरान आकर्ष राव गायकवाड़ ने बीच बचाव किया तो उसे भी पीट दिया गया। उसके भी बाएं हाथ की कलाई में चोट लगी है। इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई है।
इधर गोकुलधाम घुरु सकरी में रहने वाले राहुल गायकवाड़ ने बताया कि वह साइंस कॉलेज में बीएससी बायोटेक प्रथम वर्ष का छात्र है। मंगलवार रात को वह अपने दोस्त हिमेश पाटले के साथ अपनी मोटरसाइकिल में भरनी से मेला देखकर घर वापस आ रहा था। मंगला चौक रिंग रोड 2 के सामने तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने उसे टक्कर मार दी जिसके कारण उसकी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई, जब उसने टक्कर मारने वाले को मोटरसाइकिल मरम्मत करने को कहा तो उसने गाली गलौज करते हुए उल्टे उसकी पिटाई कर दी जिससे राहुल गायकवाड के सर में गंभीर चोट आई है। हिमेश पाटले ने बीच बचाव करते हुए घायल को अस्पताल पहुंचाया।
इधर लावारिस पशुओं को चारा पानी देने के चलते पड़ोसियों में जमकर विवाद हो गया । सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए मणि प्रभा पांडे ने बताया कि वह सरकंडा श्री विहार कॉलोनी में रहती है और घरेलू काम करती है उसके पड़ोस में शालिनी मिश्रा, संगीता मिश्रा और उमाकांत मिश्रा रहते हैं। शालिनी मिश्रा पिछले 3 सालों से अपने घर के सामने आम सड़क पर लावारिस जानवरों को चारा पानी देती है । इस कारण वहां सुबह शाम दोपहर हर वक्त बड़ी संख्या में आवारा पशु इकट्ठा हो जाते हैं, जिसके चलते सड़क से आना-जाना मुश्किल हो जाता है। वही गोबर एवं मूत्र के कारण पूरे कॉलोनी में दुर्गंध फैला रहता है। इस वजह से छोटे बच्चों और बुजुर्गों को आने जाने में भी दिक्कत होती है। इस संबंध में कई बार समझने का प्रयास किया गया लेकिन स्वयं को गौ प्रेमी बताते हुए शालिनी मिश्रा ने हर बार विवाद किया। इसी विवाद के चलते मंगलवार को शालिनी मिश्रा, संगीता मिश्रा और उमाकांत मिश्रा ने मणि प्रभा को गंदी-गंदी गाली देते हुए उसके साथ मारपीट की। यहां तक की उसके कपड़े भी फाड़ डालें। बीच बचाव करने आए सत्येंद्र शर्मा और रामनारायण दुबे को भी इन लोगों ने पीट दिया । उन दोनों को भी चोट आई है। बताया जा रहा है कि शालिनी मिश्रा और उनके लोगों द्वारा यह धमकी भी दी गई कि अगर उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई तो एनजीओ के माध्यम से उनका किडनैप कर लिया जाएगा। पुलिस ने शालिनी मिश्रा संगीता मिश्रा और उमाकांत मिश्रा के खिलाफ धारा 294 323 506, 34 के तहत मामला पंजीकृत किया है।
इधर संगीता मिश्रा ने भी अनुराग पांडे ,मनी प्रभा पांडे प्रशांत चौबे और सत्येंद्र शर्मा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि उनकी बेटी शालिनी मिश्रा जानवरों को चारा पानी खिलाने का काम करती है जिसमें मोहल्ले के लोग आपत्ति करते हैं। इसी विवाद में संगीता मिश्रा और शालिनी मिश्रा के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों ही पक्षों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करते हुए समान धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया है।
