

बिप्लब कुण्डू–15.11.22
पखांजुर
खेमलाल माहला शिवसेना जिला अध्यक्ष ने कहा कि धान उपार्जन केंद्रों का अवलोकन करने पर ऐसा प्रतीत होता है कि धान खरीदी के प्रति प्रशासन बिल्कुल गंभीर नहीं है धान केंद्रों पर किसी प्रकार की तैयारी नहीं की जा रही है यहां तक कि धान खरीदी केंद्रों की सफाई व्यवस्था भुसावर दाने सुझाव सुतली आदि की कोई व्यवस्था अभी तक नहीं हुई ना ही किसानों के पेयजल की सुविधा की गई है इस दौरान सहकारिता प्रकोष्ठ धान खरीदी केंद्र में साफ-सफाई की गई है लेकिन धान खरीदी अभी तक शुरू नहीं हुआ है जिम्मेदार कर्मचारी अभी तक नहीं पहुंचा केंद्र में ना ही तराजू बाट लाया और ना ही वहां खरीदी के संबंध में किसी प्रकार का जानकारी नहीं दिया गया इस दौरान खरीदी की जानकारी लेने खेमलाल माहला पहुंचे लेकिन वहां सन्नाटा पसरा होने के कारण वापस लौट गए छत्तीसगढ़ में किसानों से जब कांग्रेस सरकार बनी है तब से किसानों को सरकारी समर्थन मूल्य में धान बेचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अभी तक कच्चे साल्हे खरीदी केंद्र ही चालू नहीं किए जा रहे हैं धान खरीदी महत्वपूर्ण योजना है यह किसी भी स्थिति में प्रभावित ना हो इसके लिए धान खरीदी केंद्र में कार्य सभी ऑपरेटर जिले के खरीदी केंद्रों में कार्य डाटा एंट्री ऑपरेटरों को ही धान खरीदी प्रभारी बनाकर धान खरीदी शुरू करने के आदेश जारी किए मंडी समितियों में इस वर्ष भी अन्य एजेंसियों की तरह धान खरीदी की शुरुआत की गई है लेकिन 15 दिन बीतने के बाद भी खरीदी का खाता नहीं खुल पाया है इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है धान खरीदी केंद्र कच्चे साल्हे में लेबर नहीं मिलने के कारण लेबरों का दो-तीन सालों का पेमेंट अभी तक पूरा भुगतान नहीं हुआ है इसीलिए धान खरीदी केंद्र में काम करने के लिए लेवर नहीं मिल रहा है यह सब शासन प्रशासन और कर्मचारियों की लापरवाही का नतीजा है ।
