लायंस क्लब बिलासपुर द्वारा जरूरतमंदों को दिया जा रहा है निशुल्क कंबल

लोग कहते हैं कि बिलासपुर में या तो गर्मी पड़ती है या फिर बहुत अधिक गर्मी। यहां सर्दी कम ही पड़ती है लेकिन दिसंबर के आखिरी दिनों में और जनवरी महीने में बिलासपुर में भी कड़ाके की ठंड महसूस की जा सकती है। खासकर यह ठंड उन बेसहारा लोगों के लिए आफत बन जाती है जो खुले आसमान के नीचे रहने को शापित है। वहीं ऐसे निर्धन लोग भी है जिनके पास गर्म कपड़े और कंबल तक नहीं है। जिनके लिए सर्दी का सामना करना कठिन सिद्ध होता है। ऐसे में हमेशा की तरह समाज सेवी संस्था लायंस क्लब बिलासपुर द्वारा जरूरत मंदों को गर्म वस्त्र आदि प्रदान किए जाते हैं। इसी क्रम में लायंस क्लब बिलासपुर ने नेत्रहीनों को कंबल, स्वेटर, शर्ट के साथ नगद राशि प्रदान की।

कलेक्टर के माध्यम से जरूरतमंदों को कंबल वितरण के लिए कलेक्टर ऑफिस में कंबल उपलब्ध कराए गए हैं, तो वहीं ठंड के इस मौसम में लायंस क्लब द्वारा भी निशुल्क कंबल बांटने की व्यवस्था की गई है । कोई भी जरूरतमंद 9425220706 में संपर्क कर निशुल्क कंबल प्राप्त कर सकता है। इस सेवा में लायन मनजीत सिंह अरोड़ा, दौलत खत्री, विमल केडिया, रमेश अग्रवाल ,पंजाबी मानव सेवा समिति प्रितपाल सिंह गंभीर अमोलक सिंह राजपाल आदि की उल्लेखनीय भूमिका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!